सुब्रत राय ने हाथ खडा कर दिया, बोला: मेरे पास इतनी रकम नहीं है

मेरा कोना

24 हजार करोड़ तो उगाह लिया था सुब्रत ने, फिर रकम कहां गयी

सवाल यह कि इस भारी-भरकम रकम आखिर कहां खर्च किया सुब्रत ने

नई दिल्ली : सहारा प्रमुख सुब्रत राय को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। सहारा के वकीलों कोर्ट में कहा है कि वो एक साथ 10000 करोड़ रुपये नहीं चुका सकते हैं। इसके साथ ही यह तय हो गया कि सुब्रत राय को अभी लम्‍बे समय तक जेल में अपना समय व्‍यतीत करना पड़ेगा। इस मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होनी है।

कोर्ट के सामने इस शर्त पर घुटने टेक देने के बाद अब सुब्रत राय की रिहाई का मामला तो अब लटक ही गया है, साथ ही यह भी सवाल उठने लगा है कि जब 24 हजार रूपयों की उगाही सहारा इंडिया ने कर ली थी, तो आखिरकार वह रकम अब कहां है। कहीं ऐसा तो नहीं कि सुब्रत राय ने इस रकम को कहीं दीगर धंधे में लगा दिया हो। अगर ऐसा है तो यह सहारा और सुब्रत राय के खिलाफ एक नये मामले का आगाज हो जाएगा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कल ही 10 हजार करोड़ रुपये जमा करने की शर्त पर सुब्रत राय को जमानत देने की बात की थी, लेकिन आज सुनवाई के दौरान सहारा ने एक साथ इतने पैसे चुकाने में असमर्थता जताई।

10 हजार करोड़ नहीं जमा करने की सूरत में फिलहाल सहारा प्रमुख को 3 अप्रैल तक जेल में ही रहना पड़ेगा। 3 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी उसके बाद सुब्रत राय की जमानत पर फैसला होगा। सहारा ने सुप्रीम कोर्ट से पास 2500 करोड़ देने का प्रस्ताव रखा था और बाकि की रकम 4 किस्तों में 31 मार्च 2015 में चुकाने की बात की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनका प्रस्ताव खारिज कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *