आजादी को मुंह चिढा रही है पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी लावारिस बच्ची की लाश

बिटिया खबर सैड सांग
: झील में मिली पांच वर्षीय बच्ची की लाश : जयसिंहपुर के देवपारापार की घटना : स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व फीका हुआ आज़ादी का जश्न : घटना से लोग सहमे लोग, क्षेत्र में दहशत, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल :

योगेश यादव
सुल्तानपुर : पूरा देश स्वतन्त्रता दिवस पर झूम रहा है, लेकिन यह आजादी उस 5 बरस की बच्ची के लिए नही है जिसे कुछ निर्दयी लोगों ने कत्ल कर तालाब में फेंक दिया। 14 अगस्त की सुबह यहां के एक तालाब में बरामद हुई, लेकिन पुलिस न तो उसकी शिनाख्त कर पाई है, और न ही जिला प्रशासन उसके पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर का जुगाड़ कर पाया। अब 15 अगस्त को चूंकि पूरा देश आजादी का जश्न मनाने के चलते पोस्टमार्टम बन्द रहेगा, इसलिए मासूम की अंत्येष्टि भी न हो पाएगी। नतीजा, इस बच्ची ही लाश स्वतंत्रता दिवस को मुंह बिसूरती रहेगी।

थाना क्षेत्र के रामनाथपुर व देवपारापार गांव की सीमा के निकट एक झील में 5 वर्षीय बच्ची की लाश बरामद की गई है । ग्रामीणों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने लाश को झील से बाहर निकाला । पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के आदेश दिए हैं । हालांकि कानूनी प्रक्रिया बताकर शव का पोस्टमार्टम 72 घंटे बाद करने की बात प्रशाशन ने कही है।तब तक बगैर पीएम रिपोर्ट के पुलिस अंधरे में हत्यारे की जांच करेगी।बच्ची संग दरिंदगी हुई यह भी कहा नही जा सकता।हर कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की वजह सामने आएगी।

जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के रामनाथपुर व देवपारापार गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में एक रइदहवा झील मौजूद है । सुबह ग्रामीण चांदपुर रामनाथपुर मार्ग से गुजर रहे थे । इसी बीच रास्ते के बगल स्थित रही रइदहवा झील में एक पांच साल की नाबालिग बच्ची का शव दिखाई दिया। शव देखकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्ची के शव को झील से बाहर निकाला गया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को दी गई। वहमौके पर पहुंचे और प्रथम दृष्टया घटना की जांच पड़ताल की गई। अभी तक अबोध बच्ची के परिजनों का पता नहीं लगाया जा सकता है। वह अभी अज्ञात के तौर पर ही है। स्थानीय मुखबिर और शोशल मीडिया सक्रिय है। जिससे बच्ची के परिजनों तक पहुंचा जा सके। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स का कहना है कि प्रथम दृष्टया बच्ची के डूबकर मौत होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी । चेहरे पर कोई चोट के निशान नहीं है । ऐसे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

15 अगस्त की एक दिन पूर्व जयसिंहपुर की झील में मिली बच्ची की लाश से शहर में आजादी का जश्न फीका पड़ गया है।बच्ची का शव मिलने से गांव के समीप स्थित कई बस्तियों की माताएँ सहमी हुई हैं।सबकी जुबां पर बस एक ही सवाल कि” ना जाने किस मां की दुलारी बिटिया थी? केकिस कातिल ने बड़ी बेरहमी से मौत की नींद सुला दिया?
बहरहाल बच्ची का शव अभी तीन दिन लावारिस अवस्था में मोर्चरी में रखा जाएगा तब तक ना तो पोस्टमार्टम होगा ना ही उसका कफन खुलेगा ।सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की लाश चेहरा वायरल हुआ लेकिन 18 घंटे बीत जाने के बावजूद भी बच्ची के बारिश का पता नहीं चल सका है ।क्षेत्र में चर्चा है कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है ।लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी ।जब क्षेत्र के लोग सुबह गुजर रहे थे तो देखा झील में बच्ची की लाश मुँह के बल पानी मे उतराती मिली थी ।शरीर पर अच्छे कपड़े थे ।मासूम सी बच्ची का शव लोगों ने पानी से निकाला ।

पुलिस ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच लाश को कफन पर सील करवाया। इधर आजादी के पर्व की एक दिन पूर्व रंग बिरंगी रोशनी से चमक दमक रही लाइटें इस घटना के बाद से फीकी लगने लगी हैं।सभी को इंतजार है कि आखिर यह बच्ची कहां की है ?किसने मारा और क्यों मारा ?लेकिन इतना समय बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली इंस्पेक्टर जयसिंहपुर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम दो दिन बाद होगा ,इससे अधिक जानकारी उनके पास और नही है,धीमी आवाज़ में कह कर फोन काट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *