और अब पेश है सड़क पर दौड़ता मकान

दोलत्ती

: सिर्फ 36 वर्ग फीट में बना ऑटोरिक्शा पर चलता-फिरता घर : पुरानी चीजों को रीसाइकल कर बनाया गया, कमाल किया बेंगलुर के अरुण ने : :

कुमार वैभव

मुम्‍बई : आपने दिल्ली के 6 ग़ज़ के मकान के बारे में तो सुना ही कि उसमें 2 बच्चों वाला परिवार पूरी तरह एक अच्छे खासे फ्लैट की तरह रहता है। लेकिन आइये, हम आपको एक और अजूबा मकान के बारे में बताएं। सड़क पर दौड़ता मकान।

इस ऑटो में है चलता फिरता घर, बेडरूम-किचन से लेकर है सबकुछ, लागत 1 लाख। सोशल मीडिया पर 1 लाख रुपये में बने एक घर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इस घर को जहां चाहें, वहां ले जा सकते हैं। दरअसल, यह घर एक ऑटोरिक्शा को मॉडिफाइ कर बनाया गया है। इस घर को बनाने वाले हैं तमिलनाडु के रहने वाले 23 साल के अरुण प्रभु।

इस घर में बेडरूम, लिविंग रूम, किचन के साथ टॉयलेट भी है। इस घर में दो लोग बड़े आराम से रह सकते हैं। खुली हवा में बैठने का मन है तो एक आरामदायक कुर्सी भी ऑटो की छत पर रखने की व्यवस्था है। सिर्फ 36 वर्ग फीट में बने इस घर में पानी के लिए 250 लीटर का वॉटर टैंक, 600 वॉट का सोलर पैनल लगा है. इस घर में दरवाजे और ऊपर छत पर जाने के लिए सीढ़ियां भी बनी हुई हैं।

इस घर को पुराने चीजों को रीसाइकल कर बनाया गया है। 5 महीने में बने इस घर की बनावट सबको प्रभावित कर रही है। तमिलनाडु के रहने वाले अरुण ने बेंगलुरु की डिजाइन और आर्किटेक्ट कंपनी बिलबोर्ड के साथ मिल कर इसे बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *