अरे यार यह सांसद है? डीजीपी से डीएम हटवाया

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: बहुत लम्‍बी फेंक मार दी भाजपा के इस नये फेंकू-दास सांसद ने : मछलीशहर से सांसद हैं रामचरित्‍तर निषाद, कई घाट-घाट का पानी पीकर भाजपा में शामिल हुए थे : अपने फेसबुक वाल पर झूठी डींगें मार गये राम चरित्‍तर निषाद :

कुमार सौवीर

लखनऊ : मछलीशहर के सांसद हैं रामचरित्‍तर निषाद। बहुत करामाती चरित्‍तर है रामचरित्‍तर निषाद का। बाकी बातें भले ही कहीं और रखते हों रामचरित्‍तर निषाद, लेकिन जनता का हित अपने दिमाग में सर्वोच्‍च रखने का दावा किया करते हैं। उनके बारे में एक जुमला तो खास तौर पर प्रचलित होने वाला है कि रामचरित्‍तर अगर हवाई जहाज कलकत्‍ता से मद्रास जा रहे हों, और अचानक जनता उन्‍हें आसमान की ओर मुंह उठा कर उन्‍हें पुकार दे, तो वे हवाई जहाज से सीधे कूद कर रिक्‍शे से मुंगराबादशाह के ओलंदगंज से गुजरते हुए सराय-पोख्‍ता पुलिस चौकी के प्रभारी से मिल कर पुलिस कप्‍तान का चुटकियों में तबादला करा देंगे।

जी हां, ऐसे ही करामाती हैं मछलीशहर के सांसद रामचरित्‍तर निषाद। हाल ही वे मडि़याहूं क्षेत्र के एक थाने के दारोगा से भिड़ गये थे। कई दलों के घाट-घाट का पानी पीकर भाजपा पहुंचे रामचरित्‍तर जी इस वक्‍त अपने फेसबुक अपडेट से खूब चर्चाएं बटोरते जा रहे हैं। कहीं ठहाके चल रहे हैं रामचरित्‍तर को लेकर, तो कहीं व्‍यंग्‍य या हास्‍य का माहौल है। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर सांसद की ऐसी ही जुमलागिरी चलती रही, तो भाजपा की राजनीति में एक नये कॉमेडी-युग का सूत्रपात हो जाएगा।

जौनपुर के प्रशासन से जुड़ी खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

जुल्‍फी प्रशासन

अब जरा सुनिये कि आज रामचरित्‍तर निषाद ने आज क्‍या-क्‍या नहीं कर डाला। अपने कामर्शियल पेज पर रामचरित्‍तर ने यूपी के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के साथ हुई अपनी एक फोटो अपलोड की, और लिखा कि:- कुछ लोगों से शिकायत मिली कि जौनपुर डीएम जनता के हितों की रक्षा नहीं कर रहें हैं। उनकी बातों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह मिला, और उन्‍होंने तुरंत जौनपुर डीएम को हटा दिया। कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी चाहे वो पुलिस में हो या तहसील में हो, यदि जनहित के विपरीत काम कर रहा है तो उसकी शिकायत आप सीधे मुझे करें, वो बक्शा नहीं जाएगा।

कहने की जरूरत नहीं कि यह पोस्‍ट लगते ही हंगामा खड़ा हो गया। स्‍थानीय पत्रकार खुर्शीद खान ने तत्‍काल इस पोस्‍ट का स्‍क्रीन-शॉट लिया और बखेड़ा शुरू कर दिया। खुर्शीद ने लिखा कि:- तस्वीर में ब्लैक सूट पहने जौनपुर (मछलीशहर) के सांसद रामचरित्र जी हैं।जनता का दुख दर्द सांसद जी के सीने में कूट कूट कर भरा है।माननीय जनता की तकलीफ कभी बर्दाश्त नहीं कर पाते।जनता का दुख देख कर महोदय रातों को भुकार छोड़ कर रोते हैं। जौनपुर के DM से जनता खुश नहीं थी।जनता का यह दर्द सांसद जी से देखा नहीं गया।सीधे पहुंच गए सूबे के पुलिस प्रमुख यानी DGP के पास।बोले आज ही DM को हटाओ। सांसद जी का आदेश मिलते ही DGP ने DM का ट्रांसफॉर्मर कर दिया। मतलब यह कि ट्रांसफर कर दिया।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

खुर्शीद ने लिखा कि:- मुझे अपने गाँव के लेखपाल से शिकायत है। मैं कल ही बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिल कर लेख पाल का ट्रांसफार्मर करने की मांग करूँगा। मुझे अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक का हटवाना है। कल मैं मुख्य चिकित्साधिकारी को चिट्ठी लिख कर उसे हटवा दूंगा।दरोगा जी भी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। दरोगा को हटाने के लिए मैं नगर पालिका के EO से बात करूंगा। मैं समझता था दाल में कुछ काला है। यहां तो पूरी दाल ही काली है।मैं समझता था मेरे ग्राम प्रधान ही फेंकते हैं। लेकिन मेरे गांव का सफ़ाई कर्मी उनसे भी आगे निकल रहा है फेंकने में।

कहने की जरूरत नहीं कि इस पर हंगामा खड़ा हुआ, तो आनन-फानन यह पोस्‍ट संशोधित कर ली गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *