अरबों रूपयों का काला-धन दबोचे बैठी सांसद मीसा यादव का फार्म हाउस कुर्क

बिटिया खबर

: दिल्‍ली के बेशकीमती इलाके में बना है मीसा यादव का यह फार्म हाउस : दावे और हकीकत के बीच कोसों वाली दूरी है लालू की बेटी मीसा यादव की सम्‍पत्ति : इसके बाद भी क्‍या इस कार्रवाई को लालू यादव की प्रताड़ना में जोड़ा जा सकता है :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

नई दिल्‍ली : यह सांसद हैं। नाम है मीसा। लालू की बेटी हैं मीसा यादव। बेशुमार दौलत की मालकिन हैं मीसा। अब चूंकि आजकल लालू खानदान इस वक्‍त जमीन पर औंधे पड़ा हुआ दिख रहा है, इसलिए गर्दिश के सितारे मीसा के पीछे भी पड़ गये लगते हैं। ताजा खबर है क‍ि मीसा के दिल्‍ली वाले एक बड़े और बेशकीमती फार्म हाउस को प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कर लिया है। मीसा पर 800 करोड़ रूपयों का मामला मनी-लांड्रिंग के तहत चल रहा है। इस कार्रवाई पर लालू स्‍वाभाविक तौर पर फिर भड़क गये हैं, और अब भाजपा और मोदी को पानी पी-पी कर गालियां बक रहे हैं। फिलहाल, तो वे मछली तलने की फिराक में हैं।

आपको बता दें कि अपनी राजनीति को चमकाने के लिए लालू जब कांग्रेस से टक्‍कर ले रहे थे, उसी बीच उनकी एक बड़ी बेटी पैदा हुई थी। झटपट लालू ने राजनीति खेली और आनन-फानन उस बच्‍ची का नाम मीसा रख दिया। उसके बाद तो लालू के पास बच्‍चों की बाकायदा फौज ही तैयार हो गयी। इतना ही नहीं, उन्‍होंने अपने गर्दिश के वक्‍त में अपनी राजनीतिक राजगद्दी पहले तो अपनी पत्‍नी राबड़ी के हाथों में थमायी, और फिर उनके बच्‍चों को। बेटे को तो उप मुख्‍यमंत्री बना दिया, और मीसा को  राज्‍यसभा का सांसद बना दिया। अपनी इसी कवायद के तहत लालू ने चारा से लेकर न जाने क्‍या-क्‍या खा डाला और अपनी परिवार को मालामाल कर डाला। दिल्‍ली का यह फार्महाउस उसी दौलत का अंजाम है। उसे आज से दस बरस पहले सवा करोड़ में खरीदने का दावा किया है मीसा ने, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस फार्म हाउस की कीमत करीब दस अरब रूपयों से भी ज्‍यादा है।

लेकिन अब ताजा एक डेवलपमेंट के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सांसद बेटी मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की अपनी जांच के सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली स्थित उनका एक फार्महाउस कुर्क कर लिया। दक्षिण दिल्ली के बिजवासन इलाके के 26, पालम फार्म्स पते पर स्थित फार्महाउस पीएमएलए के तहत अस्थायी रूप से कुर्क किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि फार्महाउस मीसा और उनके पति शैलेश कुमार का है और ‘मेसर्स मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है। इसे धनशोधन में शामिल 1.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर 2008-09 में खरीदा गया था।’

एजेंसी ने साथ ही मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये का शोधन करने के आरोपी दो भाइयों, सुरेंद्र कुमार जैन और वीरेंद्र जैन के खिलाफ अपनी जांच के तहत इस फार्महाउस और कुछ अन्य जगहों पर जुलाई में भी छापेमारी की थी। ईडी ने पीएमएलए के तहत जैन भाइयों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने राजेश अग्रवाल नाम के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया था जिसने बिचौलिये की भूमिका निभायी और ‘मेसर्स मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में शेयर प्रीमियम के तौर पर निवेश के लिए जैन भाइयों को 90 लाख रुपये’ की नकदी बतौर अग्रिम राशि दी।’

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव की बडी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का फार्म हाउस सील कर दिया है। मीसा और उनके पति शैलेश का फार्म हाउस दिल्ली के बिजवासन में है। बता दें कि 8000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी मीसा और उनके पति शैलेष से पूछताछ कर चुकी है। फार्म हाउस को मेसर्स मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड कराया गया है।

जांच एजेंसी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 2008-09 में ये फार्म हाउस 1.2 करोड़ में खरीदा गया था। आरोप है कि मीसा और शैलेष इस फर्म में डायरेक्टर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *