सांसद का त्रिया-चरित्‍तर। शशिकला ने शिवा को कूटा, फिर चिल्‍लायीं कि मुझे जान का खतरा

सैड सांग

: हवाई अड्डे पर हजारों लोगों की  मौजूदगी में छोड़ी गयीं नंगी गालियां, देर तक चली यह गुत्‍थमगुत्‍थी : जयललिता ने शशिकला पुष्‍पा को पार्टी से बर्खास्‍त किया, बोली, यह शर्मनाक हादसा है : अब सरकार से अपनी जान की सुरक्षा मांग रही हैं शशिकला पुष्‍पा :

कुमार सौवीर

लखनऊ : इसी को ही तो कहते हैं त्रिया-चरित्‍तर। पहले कारण पैदा करो, फिर उसके बाद जब बवाल शुरू हो जाए तो फि यह हल्‍ला मचाना शुरू कर दो कि उसने हम को फंसाया है और अब मेरी जान पर खतरा हो गया है। बावजूद इसके कि मैं इस कहावत पर यकीन नहीं करता, लेकिन इसके बावजूद समाज में लोकोक्ति के तौर पर यह जुमला जमकर इस्‍तेमाल होता है। खास तौर पर पुरूष। लेकिन आज दो सांसदों की आपसी मारपीट में एक सांसद ने वह मुहावरा जीवन्‍त कर दिया।

यह मामला है एआईएएमडीके। इस पार्टी की दो सांसदों ने दिल्‍ली एयरपोर्ट में जमकर हंगामा किया। खबर है कि एक सांसद तिरूचि शिवा और शशिकला पुष्‍पा के बीच क्लियरेंस काउंटर के पास कुछ कहासुनी हो गयी थी। वहां मौजूद लोगों ने उस में हस्‍तक्षेप किया, लेकिन इसके बाद से ही मामला ज्‍यादा संगीन हो गया। खबर है कि शशिकला ने तिरूचि शिवा के गाल पर एक गजब थप्‍पड़ मारा। जवाब शिवा ने भी दिया और वह दोनों आपस में गुत्‍थमगुत्‍था हो गयीं। बताते हैं कि इस मारपीट के दौरान सारी मर्यादाएं नंगी हो गयीं। अश्‍लील गालियों की बारिश शुरू हुई और इस पूरे हादसे को एयरपोर्ट पर मौजूद सैकड़ों ने देखा और देश की राजनीति की इस घटना पर अपना शर्म से सिर झुकाया।

बहरहाल, अब खबर है कि शशिकला को जयललिता ने अपनी पार्टी से बर्खास्‍त कर दिया है। शशिकला पुष्पा पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार को द्रमुक के सांसद तिरुचि शिवा को सरेआम चार थप्पड़ मार दिए थे। बताया जा रहा है कि द्रमुक सांसद ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद शशिकला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। दोनों सांसदों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यह भिड़ंत हो गई। बाद में एयरपोर्ट में मौजूद सीआईसीएफ के जवानों ने दोनों को अलग किया। दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन इस हादसे के बाद शिवा गेट नंबर-2 से निकल गए और दिल्ली में अपने घर लौट गए, जबकि शशिकला चेन्नई रवाना हो गई थीं।

सोमवार को शशिकला ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘मेरी जान को खतरा है, मुझे संवैधानिक पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।’

पिछले शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर द्रमुक सांसद को थप्पड़ जडऩे वाली राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को जयललतिा ने अन्नाद्रमुक पार्टी से बाहर कर दिया है। जयललिता ने कहा कि शशकिला को अन्नाद्रमुक की छवि खराब करने के चलते पार्टी से निकाल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *