संंसद में महिला सांसद ने बुक्‍का फाड़ा, रोते हुए बोलीं पुष्‍पा ने मुझे हौंक के दिया कन्‍टाप

सैड सांग

: एआईएडीएमके की एक सांसद ने दूसरी को एयरपोर्ट पर हुआ था कर्रा झोंटा-नुचव्‍वर : आज फफक-फफक कर रोते हुई बोलीं शशिकला, मेरी जान को खतरा है : जयललिता ने पुष्‍पा को पार्टी से निकाल बाहर किया, बोलीं कि पार्टी को शर्मसार किया :

कुमार सौवीर

लखनऊ : हंसिये मत। यह दो औरतों की ही सड़क-छाप झोंटा-नुचव्‍वर नुमा जंग नहीं है, बल्कि हमारे देश की संसद और देश की राजनीति का एक हल्‍का का जायजा है। आप चाहें तो उस पर हंस लें, या फिर हमारी राजनीति पर लानत भेज दें। लेकिन सच यही है कि हमारे देश के सर्वोच्‍च सदन में आज दो महिला सांसदों ने भारतीय राजनीति की बखिया उधेड़ डाली। भरे सदन में एक महिला सांसद ने आर्तनाद किया कि :- मुझे बचाओ सरकार, मुझे सुरक्षा दो। मेरी जिंदगी को खतरा है। अगर सुरक्षा नहीं मिली तो मुझे मार डाला जाएगा। पुष्‍पा ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर मुझे करारा थप्‍पड़ मारा है और धमकी दी है कि मुझे मार डाला जाएगा। मुझे बचाओ सरकार जी। वरना मैं मार डाल दी जाऊंगी।

आज संसद में यह बोलते-बोलते तमिलनाडु की सांसद शशिकला पुष्‍पा रो पड़ीं। हालांकि तमिलनाडु की सीएम और एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता ने हाल में पार्टी की छवि गिराने के आरोप में उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है। एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुष्‍पा को पार्टी को शर्मसार करने के लिए एआईएडीएमके से हटाया गया है। मगर आज उन्‍होंने अपनी सुरक्षा को लेकर रोते हुए यह ऐलान किया कि वे संसदीय पद से इस्‍तीफा नहीं दूंगी। बावजूद इसके कि मुझे संसदीय पद से इस्‍तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

आपको बता दें कि दिल्‍ली एयरपोर्ट पर प्रतिद्वंद्वी पार्टी डीएमके के सांसद त्रिशि शिवा के साथ विवाद के बाद शशिकला की मारपीट को लेकर गजब हालत पैदा हो गयी है। एक ओर तो शशिकला जमकर पीट दी गयीं, बल्कि उन्‍हें हवाई जहाज से उतार भी दिया गया। हालांकि शिवा को भी हटाया गया था, लेकिन जयललिता ने तो अप्रत्‍याशित कार्रवाई करते हुए शशिकला को पार्टी से निकाल बाहर कर दिया। विवाद के बाद दोनों सांसदों को शनिवार को फ्लाइट से बाहर कर दिया गया था। राज्‍यसभा में उन्‍होंने शिकायती लहजे में कहा, ‘मुझे संसदीय पद से इस्‍तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’

घटना क्रम के अनुसार 40 साल की पुष्‍पा और डीएमके सांसद शिवा एक ही फ्लाइट में जाने वाले थे और दोनों के बीच सिक्‍युरिटी चेक के समय तीखी बहस हुई थी। किसी को भी यह निश्वित रूप से पता नहीं है कि दोनों के बीच बहस का कारण क्‍या था क्‍योंकि दोनों के बीच तमिल में बहस हुई थी। लेकिन अगले ही क्षण पुष्‍पा को शिवा की ओर बढ़ते हुए और हाथ-पैर से हमला करते हुए देखा गया। इस दौरान डीएमके नेता अपना बचाव करते हुए नजर आए। पुष्‍पा ने बाद में अपने बचाव में कहा कि शिवा की ओर से एआईएडीएमके नेता जयललिता को अपशब्‍द कहने पर उन्‍होंने यह प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की। बहरहाल, राज्‍यसभा में सोमवार की कार्यवाही के दौरान पुष्‍पा अलग रूप में दिखाई दीं। उन्‍होंने लगातार कहा, ‘मैं तमिलनाडु में सुरक्षित नहीं हूं। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *