200 करोड़ की धोखाधड़ी का धंधा ऑनलाइन कर रहे थे, दबोचे गये

बिटिया खबर

: मेरी बिटिया डॉट कॉम ने किया था हिन्‍दुस्‍तान अखबार में दो पन्‍नों पर छपे विज्ञापन पर खुलासा : पुलिस ने नोएडा में छापा मार कर एमडी समेत कई निदेशकों को गिरफ्तार किया : सोशल साइट्स में विज्ञापन के लिए कर रहे थे चार सौ बीसी :

कुमार सौवीर

लखनऊ : आप को याद ही होगा कि कोई दस दिन पहले हिन्‍दुस्‍तान अखबार ने अपने दो मुख्‍य पृष्‍ठों पर एक बड़ा विज्ञापन छापा था। यह विज्ञापन किसी एबीसी कम्‍पनी की ओर से जारी किया गया था, जिसमें आम आदमी को भारी मुनाफा दिलाने के अवसर मुहैया करने के दावे किये गये थे। आज देर शाम नोएडा पुलिस ने इस कम्‍पनी के दफ्तर पर छापा मार कर एमडी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। छापामारी के दौरान पुलिस ने इस धोखेबाज कम्‍पनी के दफ्तर से भारी दस्‍तावेज भी बरामद किये गये हैं।

पुलिस का दावा है कि यह धोखेबाज गिरोह अब तक दो सौ करोड़ का चूना लगा चुका है।

आपको बता दें कि हिन्‍दुस्‍तान अखबार के पहले दो पन्‍नों पर एक बेहद आकर्षक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इस विज्ञापन में फिल्‍म स्‍टार नवाजुद्दीन को इस कम्‍पनी का मॉडल के तौर पर पेश किया गया था। विज्ञापन में कम्‍पनी ने दावा किया गया था कि वह आम आदमी को भारी मुनाफा वाला एक उद्यम स्‍थापित करने की पेशकश कर रही है, जिसमें इच्‍छुक लोग पांच-सात लाख रूपयों तक का निवेश कर अपना जीवन सुखमय कर सकते हैं।

विज्ञापन में दावा किया गया कि इच्‍छुक लोगों को जिला और तहसील स्‍तर पर स्‍थापित किया जाएगा। इसके लिए उन्‍हें साढ़े तीन से लेकर पांच सौ वर्गफीट तक का आफिस उपलब्‍ध कराना होगा। इसके साथ ही साथ ही इच्‍छुक लोगों में उस व्‍यवसाय में धन निवेश करने की क्षमता भी होनी चाहिए। दावा था कि इच्‍छुक लोग अपने इलाकों में सोशल साइट्स पर विज्ञापन आदि का काम करेंगे। हालांकि विज्ञापन में यह नहीं दिखाया गया था कि यह काम क्‍या और किस प्रवृत्ति का होगा।

विज्ञापन के प्रकाशित होने वाले दिन ही प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम ने इस विज्ञापन की प्रवृत्ति पर संदेह व्‍यक्‍त करते हुए समाचार प्रकाशित किया था, और आम जन को चेतावनी की थी कि ऐसे किसी भी धंधे में निवेश करने से पहले इच्‍छुक लोगों को उसके बारे में पूरी और गहन जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

और वही हुआ जिसकी आशंका थी।

खबर है कि नोएडा पुलिस ने इस कम्‍पनी के यहां छापा मार कर कई लोगों को दबोच लिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह यह कम्‍पनी वाले आम भोलेभाले लोगों को भारी भरकम चूना लगाने की साजिश कर रहे थे।

लेकिन हैरत की बात है कि इतना बड़ा कांड हो जाने के बावजूद ऐसी धोखेबाज कम्‍पनी का विज्ञापन छापने वाले अखबारों ने आम पाठकों के सामने खेद व्‍यक्‍त करने की जरूरत नहीं समझी है। मतलब यह कि यह अखबार केवल कमाई ही करना चाहते हैं, भले ही वह किसी डकैत की विज्ञापन हो, या फिर बलात्‍कारी का। अखबारों में आम आदमी के प्रति तनिक भी संवेदनशीलता नहीं है।

इस मसले पर मेरी बिटिया डॉट कॉम द्वारा छापी गयी खबर को बांचने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

अब देख लेना दोस्‍तों, कहीं इसमें खरबों की धोखाधड़ी न हो जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *