मोदी को पीएम बनाने वाले ख्वाब को इशरतजहां हत्‍याकांड ने काट डाली जोरदार चिकोटी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

डीएसपी दबोचा गया, दो एसएसपी पहले ही पकड़े जा चुके

अहमदाबाद। देश के प्रधानमंत्री होने के सपने देखने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को रह-रह कर अब इशरत जहां मुठभेड़ कांड का मामला चुटकी काट कर उनके सपनों की इमारत को चूर-चूर कर डालता है। गुजरात में नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के लिए कलंक बन चुकी इशरत जहां के मामले में सीबीआई ने वर्ष-04 के इशरत जहां मुठभेड़ मामले में पूर्व डीएसपी डॉ एनएन अमीन को गिरफ्तार कर लिया। डॉ. अमीन सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में जमानत पर बाहर थे। मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने मेडिकल आधार पर उन्हें जमानत दी थी। जांच एजेंसी इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जी एल सिंघल और तरुन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

मालूम हो कि इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले को लेकर गुजरात के पुलिस महकमे की दुनियाभर में फजीहत हुई है। इस मामले पर देश और देश के बाहर के कई मानवाधिकार संगठनों की भी नजर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उस वक्त गृह मंत्री रहे अमित शाह भी इस मामले को लेकर आरोप और आलोचना के घेरे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *