तेजपाल बलात्कारी मनोरोगी है, कानून उसका इलाज करे

मेरा कोना

निकम्मा “तोताराम” अब अपने लिए मेडल मांग रहा

Yogesh Singh

सीबीआई का हाल कुछ ऐसा है —– तोताराम बोर्ड की परीक्षा देने गए और कॉपी में सिर्फ इतना ही लिख कर चले आये ” हमें कुछ नहीं पता ” .

मज़े की बात देखिये ……जब बोर्ड का रिज़ल्ट निकला तब ‘तोताराम’ टॉप कर गए और आज वो सबसे बड़े मैडल की मांग भी कर रहे हैं

——————–

Harishankar Shahi

धन्य है एलीट फेसबुक बहस. आरुषि की हत्या और उसमें माँ बाप के दोषी पाए जाने के बाद चर्चा का मुख्य विषय लडकी के सेक्स आजादी हो गया है. गोया लोग उस रात उसके कमरे में उसे हेमराज के साथ सेक्स करते हुए देख चुके हैं. या वह लडकी खुला सेक्स कर सके इसकी आजादी की मांग करते हुए मारी गई हो. कम से कम हत्या को तो हत्या रहने देना चाहिए. परिस्थितिजन्य सुबुत और आन डिंमांड न्याय के दौर में ऐसी ही बहस का दौर चलेगा. हत्या मा बाप ने की है इसके दोषी वह ठहरा दिए गए हैं. अब इसमें सजा का भी ऐलान हो जाएगा. तो फेसबुक अदालत फिलहाल मुल्तवी कर देनी चाहिए. हत्या के समय आरुषि मात्र 14 साल की थी, अब उस समय उसकी सेक्स आजादी या किसी तरह के ब्लैकमेलिंग या किसी अन्य तरह से शोषित होने को भी जोडिए. एकदम प्लेन और फेवरेट टापिक सेक्स आजादी पर एकदम से न गिर पडिए. थोडा रुकिए ना…

——————–

Chanchal Bhu

भाई !

व्यक्ति का बलात्कारी होना ,व्यक्ति विशेष का व्यल्तिगत मनोरोग है ,जो समाज में विष फैलाता है इसलिए उसके लिए कानूनी प्राविधान है . तरुण तेजपाल पर वह हो रहा है . लेकिन –

जब कोइ तंत्र ही बलात्कार के व्यापार में लग जाय ,तो ?

——————–

Dinesh Tripathi

Secularism is the last refugee of Rapist .

True and dark side of the Secularism in India.

——————–

Yashwant Singh

टीवी न्यूज़ में बता रहे हैं कि नुपुर तलवार केस में फैसला आने के बाद जनता ने राहत की सांस ली ….!!!

क्या वाकई लोगो को सांस की दिक्कत हो गयी थी …. या इसका मतलब ये समझा जाए की लोग दुसरो को सजा होते देखने में रस लेते हैं ….???

फेसबुक में सक्रिय साथियों की वाल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *