विवाह का झांसा: यौन-शोषण में सम्‍पादक बंदी, पर आप भी मासूम न थीं

बिटिया खबर

: दक्षिण भारत के एक मलयाली न्‍यूज चैनल के मामले में हंगामा : माथुरूभूमि न्‍यूज चैनल का सीनियर एडीटर और एंकर है अमल विष्‍णुदास : शादी का वायदा कर कई बार किया यौन शोषण :

श्‍वेतपत्र संवाददाता

नई दिल्‍ली : एक बड़े पत्रकार पर आरोप है कि उसने अपने संस्‍थान की एक पत्रकार को अपने प्रेम-जाल में फंसाया। फिर उसका यौन-शोषण किया। ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई-कई बार किया गया। लेकिन जब शादी का वायदा पूरा नहीं किया, तो उस महिला पत्रकार ने उस सम्‍पादक पर यौन-शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया। खबर है कि इस मामले में पुलिस ने उपरोक्‍त बड़े पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्‍त न्‍यूज चैनल ने उस पत्रकार को अपने संस्‍थान से बर्खास्‍त भी कर लिया है। लेकिन इसके साथ ही यह भी चर्चाएं चलनी लगी हैं कि क्‍या एक बालिग महिला विवाह के झांसे में क्‍या इसी तरह आसानी से फंस सकती है। खास तौर पर तब जबकि वह महिला स्‍वयं एक जागरूक पत्रकार भी है।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

बताते हैं कि यह मामला दक्षिण भारतीय क्षेत्र के एक प्रमुख न्‍यूज चैनल का मामला है। सूत्रों के अनुसार इस मलयाली चैनल के इस सीनियर पत्रकार को अपनी ही एक साथी और महिला पत्रकार से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताते हैं कि यह गिरफ्तारी बीते बुधवार यानी 26 जुलाई-17 को की गयी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जर्नलिस्ट की गिरफ्तारी की पुष्टि भी कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी जर्नलिस्ट माथरुभूमि चैनल का सीनियर न्यूज एडिटर और एंकर है। गिरफ्तार पत्रकार की पहचान अमल विष्णुदास के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी को बीती रात साथी महिला पत्रकार की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। बताते हैं कि गिरफ्तारी के बाद अमल विष्‍णुदास को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां मैजिस्‍ट्रेट ने उसे 14 दिनों की रिमांड देकर जेल भेज दिया है।

वहीं महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में आरोप लगया कि अमल विष्णुदास ने उसके साथ शादी की बात कहकर कई बार यौन शोषण किया। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी जर्नलिस्ट के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत रेप, चीटिंग और धमकी देने के आरोप के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं जब मामले में चैनल से बातचीत करने की कोशिश की गई तो बताया गया कि अमल गिरफ्तारी के बाद ही उन्हें चैनल से निकाल दिया गया।

गौर तलब है कि इससे पहले कई समाचार पत्रों में काम कर चुके और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य रहे विभूति रस्तोगी को एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *