विधानसभा में विस्‍फोटक: साजिश, या फिर तिल्‍ली लिल्‍ली भों

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: एक हफ्ता हो गया, लेकिन फॉरेंसिक जांच की अंतिम रिपोर्ट पर फैसला नहीं : ट्रामा सेंटर हादसा की जांच एक दिन में, सदन हादसा पर एक हफ्ता से ज्‍यादा : आधुनिक लैब की जांच का औचित्‍य अब तक स्‍पष्‍ट नहीं किया गया :

कुमार सौवीर

लखनऊ : विधानसभा मण्‍डप की एक कुर्सी पर मिले पाउडर के संदिग्‍ध पैकेट को विस्फोटक होने को लेकर पूरे देश-प्रदेश में हंगामा खड़ा तो हो गया, लेकिन अब तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि इस संदिग्‍ध पाउडर दरअसल है क्‍या। इतने संवेदनशील मसले पर सरकार और पुलिस सक्रियता का अंदाजा केवल इसी तथ्‍य पर लगाया जा सकता है कि उस मामले की अंतिम रिपोर्ट तक अभी भी सरकार तक नहीं पहुंच पायी है।

उधर एक ओर यह भी चर्चाएं शुरू हो गयी हैं कि वह सफेद पाउडर के विस्फोटक पीईटीएन क्‍या वाकई विस्‍फोटक ही है, अथवा नहीं।  चर्चाएं तो यह भी आ रही है कि इस पदार्थ को जांच के लिए आगरा फारेंसिक लैब भेजा ही नहीं गया था।  एक चर्चा में यह भी कहा गया है कि आगरा की लैब में इस पदार्थ को जांच में पीईटीएन नहीं पाया गया है। जाहिर है कि इस मसले पर संशय के जाल बेहिसाब फैलते जा रहे हैं। लेकिन सरकारी या पुलिस तंत्र ने इस बारे में कोई सटीक स्‍पष्‍टीकरण नहीं दिया है।

आपको बता दें कि इस मामले की जांच एनआईए भी कर रही है। वह अपने स्तर से दिल्ली के आधुनिकतम लैब में इसकी जांच करवा सकती है।

उधर कल विधानसभा अध्‍यक्ष ने विधानभवन के सैकड़ों पास निरस्त कर दिए गए। सुरक्षा कडी कर दी गई। आने जाने वालों के ऊपर नजर रखी जाने लगी। विधान भवन के परिसर में एटीएस की क्विक रिस्पांस टीम तैनात कर दी गई। इस मसले पर फेसबुक पर हमारी एक खबर पर दो प्रमुख टिप्‍पणी आयीं हैं।

Ramchandra Mishra : यह एक सोची समझी रणनीति है जिससे विपक्ष के जनप्रतिनिधि (विधायक )सत्ताधारियो का विरोध न करें ।आखिर कारण क्या है जो अभी तक जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई ।सबसे पहले तो उन्हीं के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए थी जो सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं ।कोई विधायक या कोई भी व्यक्ति अपनी ही सीट के नीचे विस्फोटक क्यों रखेगा क्या उसे अपनी मौत का डर नहीं है

Kashi Prasad Yadav : Guru ji..hafta bhar ho gaye..tathakathit visfotak ki jaanch report ka pata nahi..agra ki lab ne to keh diya ki yeh visfotak nahi hai..sare afsar chuppi saadhe baithe hain..ye jo jo drama kar rahe hain…aane waale waqt mein khoon ke aasoo peene ke liye taiyaar rahein..kyonki abki kishi ko satta mein aane ka mauka mila to yeh sab cheekhenge bahut…!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *