हरियाणा के कुंवारों की पहाड़ी बेटियों पर नजर?

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

भाजपा ने भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को आड़े हाथों लिया

नई दिल्ली : बीजेपी की उत्तराखंड ईकाई ने भी गुरमीत राम रहीम के पेशकश की आलोचना की है। कांग्रेस के नेता सुरेंद्र अग्रवाल ने डेरा सच्चा सौदा की तरफ से किए जा रहे काम का बचाव किया लेकिन शादी ब्याह करने की पेशकश की आलोचना की। कई लोग गुरमीत राम रहीम के बयान के पीछे पंजाब-हरियाणा और खासकर हरियाणा में लड़कियों की कमी के चलते पुरुषों की शादी न होने की समस्या को असली वजह बता रहे हैं। हरियाणा के कुछ गांवों में आधे से अधिक पुरुषों की शादी नहीं हुई है। उत्तराखंड के बुद्धिजीवी समाज ने गुरमीत राम रहीम के बयान को उत्तराखंड में मानव तस्करी की समस्या से जोड़कर देखा है।

कुछ लोगों का कहना है कि कहना है कि उत्तराखंड में हरियाणा के कई ‘कुंवारे’ लड़कियों की तलाश में घूमते रहते हैं। उनके मुताबिक गुरमीत राम रहीम के अनुयायी सिर्फ विधवाओं की ही ‘मदद’ नहीं करेंगे बल्कि वे पहाड़ की कुंवारी लड़कियों पर भी बुरी नजर डालेंगे।

इससे पहले डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ‘देवली-ब्रह्मग्राम के कई पुरुष हादसे वाले दिन काम के सिलसिले में केदारनाथ में ही मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक उनमें से कई बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। हमारा उद्देश्य इन महिलाओं का जल्द से जल्द पुनर्वास करना है और इसी कोशिश में उनके लिए नया जीवनसाथी खोजने की मुहिम शुरू हो चुकी है। जो महिलाएं दोबारा शादी नहीं करना चाहती हैं, उन्हें जीवन को नए सिरे से खड़ा करने के लिए मदद दी जाएगी।’

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के बयान से भड़के विवाद वाले पूरे प्रकरण को पढ़ने के लिए कृ‍पया क्लिक करें:- उत्तराखंड की विधवाओं से शादी का विवाद, पहाड़ टूटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *