बार कौंसिल के नेता चर गये करोड़ों की संचित निधि

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: उप्र बार कौंसिल के नये चुनाव में अभूतपूर्व विद्रोह भड़कने लगा : सवाल उठ रहे हैं विदेश यात्रा और महंगे एलईटी टीवी की खरीद पर : एक वकील ने बार कौंसिल के खर्चों पर सवाल उठाते हुए आरटीआई लगायी, तो जवाब हैरतअंगेज मिला :

श्‍वेतपत्र संवाददाता

लखनऊ : यूपी बार कौंसिल का चुनाव होने को है। प्रचार धुआंधार चल रहा है। लेकिन इसके साथ ही साथ इस बार बेहद हैरतअंगेज अंदाज में बार कौंसिल की कार्य शैली पर विवाद खड़ा हो गया है। आरोप लग रहा है कि कौंसिल ने अपने ऐसे कौन से काम किये जो आम वकीलों के हित में रहे हों। बल्कि आरोप तो यहां लगने लगे हैं कि बार के कर्णधारों ने संचित-न्‍यासी निधि का दुरूपयोग किया और विदेश यात्राओं के साथ ही साथ लूट के स्‍तर तक उस निधि का दुरूपयोग किया गया।

लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्‍ता जीएल यादव ने नीरज नामक एक अधिवक्ता नीरज सिह राठौर की बात को चर्चा के लिए उठाया तो हंगामा खड़ा हो गया। यादव ने लिखा:- भाई का जायज आक्रोश जिससे मै भी सहमत हूँ कि जो लोग पहले सदस्य रह चुके है, या जो है उन्हें पहले ये बताना चाहिए कि उन्होंने आप अधिवक्तावों के हित के लिए धरातल पर किया क्या है? जिला और तहसील कचेहरी में बैठा अधिवक्ता सिर्फ आप को वोट देने के अलावा बार काउंसिल में कोई उपयोगिता नही रखता।उसकी सहभागिता कब सुनिश्चित होगी। कचेहरियों में न बैठने की जगह है,न पीने का पानी। न साफ बाथरूम।जूनियर अधिवक्तावों का शोषण किसी के लिए महत्वपूर्ण नही है। बैंक अधिवक्तावों को लोन नही देती। दूसरा काम करने से आप रोक दिए गए है। किसी सरकारी टेंडर,ठेके आप ले नही सकते। मतलब अगर लॉ करने के बाद आप न भूल से उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करा लिया तो आप का घुट घुट के मरना तय है। रजिस्ट्रेशन फीस तो आप बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ा रहे है।तो काहे वोट,काहे की कॉउंसिल, काहे का अधिवक्ता हित। भाड़ में जाये ऐसी व्यवस्था।

Neeraj Pandey सर , सारे चुनाव ड्रामा हैं और अपने हितों के लिये लड़े जाते हैं वोटरों के हितों के लिये नहीं ! ये बात जितनी जल्दी समझ आ जाए उतनी ही जल्दी वोटर को अपनी निरर्थकता का बोध हो जाएगा ! कुछ चाहिए अगर किसी को तो वोटर नहीं जीतने वाले प्रत्याशी की पहचान करिये और उसके समर्थन में प्राणपण से जुट जाइये ! बस यही हर चुनाव का सच है !

Rakesh Pratap Singh बहुत जायज़ प्रश्न।हर प्रत्याशी को इसका उत्तर देना ही चाहिये।

Adv Ravi Singh यादव भाई मैं आप लोगों से पूर्ण तह सहमत नहीं हूँ ।हर जगह अच्छे व बुरे लोग होते हैं जिनमें से कुछ काम करते हैं व कुछ नहीं करते । पर यह कहना गलत है कि बार काउंसिल कुछ करतीं नहीं ।मैं खुली बहस को तैयार हूँ ।यह बताने को बार काउंसिल ने इन 5सालों में क्या किया है ।विनति हैं पहले आप ये जानिए कि बार काउंसिल क्या है व वह क्या कर सकती है । और उसे क्या करना चाहिए ।

G L Yadav Adv अपवाद हर जगह हैं। आप की व्यक्तिगत बात नहीं की गयी है पर भाई गेहूँ के साथ घुन भी पिस जाता है यह भी सही है।

हाँ डिबेट का समय नहीं है पर आप अपनी बात रखिए फेसबुक पर, वकीलो के समक्ष या और कोई फोरम मिले। व्यक्तिगत रूप से आप का मै प्रशंसक हूँ और कामना है कि आप भारी मतो से विजयी हो। मेरा मत और समर्थन आपके साथ है।

नेता बोलता है प्रतिक्रिया नहीं देता।आप अपनी बात मूखर होकर करे। हम लोग साथ हैं।

Adv Ravi Singh G.Lभाई मैं न बुरा मान रहा हूँ न ही अपने पर ले रहा हूँ ।और समाजिक मैदान में बुरा मानना भी नहीं चाहिए ।मेरा सिर्फ इतना कहना है कि कुछ कहने से पहले हम यह जान ले कि बार काउंसिल क्या कर सकती है व उसे क्या करना चाहिए ।

नीरज सिंह राठौर सर कृपया बता दे कि बार काउंसिल क्या कर सकती है? उसे क्या करना चाहिए?उसने क्या किया है? और वो क्या करेगी?

कुछ ज्ञानार्जन हो जाएगा।

Adv Ravi Singh नीरज भाई आप अधिवक्ता हो उम्मीद की जाती हैं आप जो बोलते है व लिखते हैं वह general knowledge पर नहीं होना चाहिये ।अगर आप फेसबुक कुछ लिखते हैं तो उसका evidence होना चाहिए। कुछ बार काउंसिल के Act rules and regulations देख ले ।पता चल जाएगा ।

नीरज सिंह राठौर सर हम दुनिया के लिए पारदर्शिता की लड़ाई लड़ते है तो फिर अपनी संस्था में पारदर्शिता क्यो नही?क्यो हम सवालों के जबाब नही पाते?आप जबाबदेही तय करे।हम चाहते है कि सच्चाई क्या है ये जो संस्था को चला रहे है वो बताएं वो भी प्रमाण के साथ।जो लोग दारू मुर्गा डायरी …See more

Adv Ravi Singh भाई अब क्या कहु सामने मिलना बात करूंगा ।जहाँ तक सुधार की बात हैं वह होगा ।अच्छे लोगों को चुन कर भेजीये ।जहाँ तक वकालत की बात हैं किसी अच्छे व्यक्ति ने मुझसे कहाथा कि-

जिस profession में entry आसान है वहाँ सरवाइबल टफ हैं और जहाँ entry टफ हैं वहाँ survival आसान है ।

Asok Pande सही बात को बहुत अच्छे शब्द दिया है आपने

नीरज सिंह राठौर मैंने सुना है कुछ सदस्यों ने कॉउंसिल के खर्च पर देश विदेश की यात्राएं की।

तो मेरा प्रश्न ये है कि यात्रा मंगलमय और आम अधिवक्ता हित मे रही कि नही? मेरा प्रश्न है। उत्तर आप दे रहे है।अगर प्रश्न गलत है तो आप कह सकते है कि ऐसा नही है।

Adv Ravi Singh मित्र मेरी जानकारी के अनुसार बार काउंसिल के पैसे से कोई भी विदेश यात्रा नहीं हुई ।

Manage

नीरज सिंह राठौर मैंने सुना है कि सदस्यों ने कई कई लाख यात्रा भत्ता लिया। तो प्रश्न ये है कि कितना लिया?

Adv Ravi Singh भाई Act Rules BCI से Change करा दो कोई नहीं लेग ।हमारे जैसे सदस्यों ने लिया वहीं है जिसके हम rule के अनुसार entitled थे ।

नीरज सिंह राठौर

नीरज सिंह राठौर मैंने ये भी सुना है कि सब सदस्यों को LED TV खरीद कर दिए गए।

प्रश्न ये है कि क्या ये सच है?अगर हाँ तो क्यो?

Adv Ravi Singh फिर गलत भाई नाम बताइए ।सब ने नहीं लिया है ।

नीरज सिंह राठौर सर आप ने नही लिया।नाम तो आप भी बता सकते है।

Adv Ravi Singh मित्र जानकारी आप को चाहिए मुझे नहीं ।जहाँ तक नाम की बात हैं वो जानकारी रखने वालों को पता है ।

नीरज सिंह राठौर सर आप संस्था के पदाधिकारियों में से एक रहे है।जानकारी मुझे चाहिए पर देना आप सब को है। आप ने नही लिया तो नाम तो बता दीजिए।अब आप से इतनी उम्मीद तो है ही।आखिर आप को वोट दिया था।तब तो आप के टच मे भी नही था। किसी के आग्रह पर दिया था।आप जानकारी देंगे तो आप के वोटर का मान और आप का सम्मान और बढ़ेगा।

Adv Ravi Singh मित्र अब इतनी भी पारदर्शिता मत लाइये । कुछ परदा रहने दें । समय आने पर वह भी हट जायेग । आप के वोट के लिए धऔर दुबारा भी दिजियेग आप लोगों कि कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा ।

नीरज सिंह राठौर अधिवक्तावों के पंजीकरण की फीस लगातार बढ़ती गई। तो प्रश्न ये है कि तब जूनियर को सब भूल क्यो जाते है? आल इंडिया बार एग्जाम के सर्टिफिकेट कॉउंसिल में डंप है।प्रश्न ये है कि 100-200-300 या ज्यादा किलोमीटर से व्यक्तिगत आना जरूरी क्यो? क्यो पोस्ट से नही भेजते?

Adv Ravi Singh ये प्रसन आप का जायज है । सुधार की आवश्यकता है और होगी

Vijay Kumar Yadav बार कौंसिल के चुनाव में वर्तमान के सदस्यों का बहिष्कार करे। इन लोगो ने पाँच साल तक हम अधिवक्ता भइयो के लिए कुछ नही किया। सिर्फ न्यासी समिति में जमा 200 करोड़ रूपये को खर्च करके मौज मस्ती की। आप लोगो से आशा करता हु कि इन सभी का वोट बहिष्कार करेगे।

Jagrana Shamsher Bar council member 50000 50000 ki LED TV aur 15000 15000 ki mobile advocate ke paise /Bar council se Liye. Jismein ekmatra akhilesh wapas kar diye . RTI uplabdh hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *