राहुल को महज एक, पर सहारा इंडिया को कैसे मिल गयीं 6 हजार कलावती

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

55 कलावतियों का नाम-पता तो एक ही बता दिया सुब्रत राय ने

: समझ पाना नामुमकिन है सहारा इंडिया का गड़बड़झाला : करीब सवा लाख पेज की सीडी थमा दिया सहारा इंडिया ने सेबी को :

नई दिल्ली : बड़ा मुश्किल है सहारा इंडिया का गड़बड़झाला को समझ पाना। वजह यह कि सहारा इंडिया रियल स्टेकट कार्पोरेशन लिमिटेड को कल तक सुप्रीम कोर्ट में अपने निवेशकों की सचाई पेश करनी है। लेकिन यह मामला लगातार पेंचीता होता जा रहा है। मुश्किल इसलिए, क्योंशकि निवेशकों की सूची में जयपुर, नागपुर, औरंगाबाद और लखनऊ समेत करीब 5984 कलावती नाम की महिलाओं का नाम दर्ज है।

आपको बताते चलें कि सहारा इंडिया ने सेबी को जो सीडी सौंपी है, उसमें करीब सवा लाख पन्नेा शामिल हैं। इतना ही नहीं, इसमें 66 लाख 12 हजार और 836 निवेशकों का नाम और उनका पता दर्ज बताया जा रहा है। एक अखबार ने इस लिस्टि का गंभीरता के साथ अध्य1यन किया है। नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं। मसलन इस सूची में कलावती नाम की 55 निवेशकों का एक ही पता दर्ज है।

इतना ही नहीं, कलावती का नाम तो राहुल गांधी के ग्रामीण इलाकों में हुई चुनावी यात्रा के मशहूर हुआ था, जब राहुल गांधी ने सन-2008 में संसद में कलावती के नाम का जिक्र किया था। हालांकि सहारा समूह के प्रवक्ता अभिजीत सरकार ने इस बारे में अपनी सफाई दी है। अभिजीत सरकार का कहना है कि एक ही नाम के कई लोगों का होना कोई आश्चिर्यजनक नहीं होता है। आपको बता दें कि सर्वोच्चा न्याधयालय के जस्टिस जेएस खेहर ने सहारा इंडिया के अगस्तर-2012 में दी गयी निवेशकों का सूची पर शंका जताते हुए कहा था कि अदालत पहले पेज के बाद नामों पर संकट नही है।

छह हजार कलावतियों की खबर एक अखबार में भी छप गयी है।

फाइनेंस कम्‍पनियों की लूट से जुड़ी खबरों को यदि देखना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- आकण्‍ठ धोखेबाजी पर बनी अट्टालिकाएं अब धूल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *