यूपी में नौकरी-संकट: टीसीएस वालों की योगी से बातचीत कल

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: मेरी बिटिया.कॉम एक्सक्लूसिव : टीसीएस लखनऊ में बाइस सौ लोगों की नौकरी पर खतरे की घंटी से लोग सकते में : दो मंत्रियों ने लिया इस मामले पर संज्ञान, भेंट की सम्‍भावनाएं जागीं : शनिवार को मिल सकते हैं कर्मचारियों से मुख्‍यमंत्री योगी :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

लखनऊ : टीसीएस को बंद कर वहां कार्यरत बाइस सौ कर्मचारी अब जल्‍दी ही सड़क पर आ जाएंगे। हमारे पोर्टल मेरी बिटिया डॉट काम ने इस मामले को बेहद ज़ोरदारी के तरीके से दिखाने का पूरा प्रयास किया है, जिसका असर भी दिख रहा बताया जाता है। आज उत्तर प्रदेश सरकार के आइटी विभाग के मंत्री मौहसिन रज़ा और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने टीसीएस कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वो पूरी कोशिश करेंगें की टीसीएस लखनऊ के दफ्तर को बंद ना किया जाये।

वहीं कर्मचारियों का दावा है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीसीएस कर्मचारियों को कल यानि शनिवार को सुबह 11:30 पर मिलने का समय दिया है।

अभी ये साफ नही है कि ये मुलाकात योगी के जनता दरबार में होगी अथवा अलग से बैठक कक्ष में।कहने की जरूरत नहीं कि इस मुलाकात के बाद ही तय हो पायेगी कि इस टीसीएस का भविष्‍य क्‍या होगा।

इस प्रकरण पर अन्‍य समाचारों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

टाटा का टीसीएस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *