भारतीय प्रेस क्‍लब में हंगामा, एजेंसी के समूह संपादक का धरना आज

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: देश के अधिकांश प्रेस-क्‍लबों की हालत बेशर्मी से आगे, दिल्‍ली में नया बवाल शुरू : भारतीय प्रेस क्‍लब से रायबहादुर राय बहादुर राय बाहर, सदस्‍यता सस्‍पेंड : कई बरस से नहीं अदा किया था वार्षिक सदस्‍यता का शुल्‍क : शुक्रवार को गेट पर धरना देंगे हिन्‍दुस्‍तान समाचार के समूह सम्‍पादक राय बहादुर :

मेरीबिटिया संवाददाता

नई दिल्‍ली : इसे तो विडम्‍बना ही कहा जाएगा कि एक प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी का समूह सम्‍पादक अब अपनी बात को लेकर बाकायदा धरने पर बैठने जा रहा है। वजह सरकार या प्रशासन से जुड़ी किसी शिकायत या हमले को लेकर नहीं है, बल्कि यह आंदोलन नुमा यह लड़ाई यह सम्‍पादक सीधे उस सत्‍ता के खिलाफ छेड़ने जा रहा है, जो खुद पत्रकारों की शीर्ष-संस्‍थान है। यानी प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया। मसला है बकाया का भुगतान न होने पर निलम्बित की गयी सदस्‍यता।

तो ताजा खबर यह है कि आज शुक्रवार को भारतीय प्रेस क्‍लब के गेट पर पत्रकारों का एक समूह बाकायदा धरना देने जा रहा है। कारण है, प्रेस क्‍लब से कई पत्रकारों की सदस्‍यता को निलम्बित कर दिया जाना। इस धरना या प्रदर्शन का नेतृत्‍व देश की प्रमुख न्‍यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के समूह संपादक राम बहादुर राय करेंगे। राय का आरोप है कि उनके समेत कई पत्रकारों की सदस्यता प्रेस क्लब आफ इंडिया के मौजूदा प्रबंधकों ने सस्पेंड कर दी है। जाहिर है कि प्रेस क्‍लब के इस फैसले के तहत अब उन्हें वोट न डालने देने का भी फैसला ले लिया है।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

एजेंसी में कार्यरत पत्रकार जीतेंद्र चतुर्वेदी ने इस बारे में एक पोस्‍ट भी जारी की है। उनका कहना है कि प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया के प्रबंधन के इस फैसले से आहत जाने-माने पत्रकार और अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर राम बहादुर राय ने घोषणा की है कि वह चुनाव के दिन प्रेस क्लब आफ इंडिया जाएंगे और अपना ड्यूज क्लीयर करने के बाद वोट देने की कोशिश करेंगे। अगर वोट देने से रोका गया तो वो विरोध स्वरूप वहीं पर खड़े रहेंगे।

उनका कहना है कि प्रेस क्‍लब का यह फैसला दरअसल चुनाव को इकतरफा मोड़ देने की साजिश मात्र ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *