खबरदार, यहां 39 गर्भवती महिलाओं को एड्स है मौतें

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

एचआईवी-एड्स के बारूद पर है स्वाजीलैंड

: हार्ट अटैक से 5 जबकि एड्स से 64 फीसदी : 9 साल में स्वाजियों की औसत उम्र 62 से 31 फीसदी तक गिरी : पूरे स्वाजीलैंड में कुल डाक्टरों की तादात सिर्फ 165 :

कुमार सौवीर

(गतांक से आगे, अंक-2) लेकिन पहले आप को जरा इस देश की सैर तो करा दें। दक्षिण अफ्रीका से तो आप परिचित ही होंगे, जिस पर भारत समेत देश के अधिकांश देशों ने क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा रखी थी। दीगर देश ही नहीं, खुद उस देश सेलेथो पर भी प्रतिबंध लगा रखा था, जो  दक्षिण अफ्रीका की सारी सीमाओं से चारों तरफ घिरा हुआ था। तब शासन था अंग्रेजों का। वजह थी, दक्षिण अफ्रीका की रंगभेद और नस्ली सोच। यानी काले लोगों पर गोरे लोगों का क्रूर शासन, जिसने महात्मा गांधी तक को ट्रेन से धकेल दिया था।

हालांकि नेल्सेन मांडेला के आंदोलन के बाद यहां की नारकीय हालातें खत्म हुई थीं और यह देश सभ्य  देशों में शुमार किया गया। पूर्व में मोजाम्बीक लेकिन इसकी तीन सीमाओं से घिरा स्वाजीलैंड नये सदी में भी मध्ययुगीन और क्रूर राजसत्ता के चंगुल है।

देश की भौगोलिक हालत ही नहीं, यहां की शासन व्यवस्था, सामाजिक और रस्में तक बेहद अजीबोगरीब है। जाहिर है इस देश पर सड़ांस का खासा असर है और पिछले 30 बरसों से यह देश एड्स-एचआईवी बीमारी से तिल-तिल मर रहा है।

आपको यह जानकर हैरत होगी कि इस देश में हुई मौतों में 64 फीसदी का योगदान इसी रोग का होता रहा है। जबकि हार्ट अटैक और कैंसर जैसी रोगों से हुई मौतें महज 5 फीसदी ही रही हैं। बर्बादी की दास्तान कितना दारूण है, यह बतायेगा वह आंकड़ा कि इस देश की गर्भवती महिलाओं में से करीब 39 फीसदी महिलाओं में एचआईवी-एड्स की जांच पॉसिटिव पायी गयी है।

नतीजा यह है कि यहां पांच साल की उम्र वाले बच्चों की 47 फीसदी मौतें हो जाती हैं। जिनकी बच्चों की मौत एड्स से नहीं हो पाती है, वे एक हजार में 69 की संख्या  में दम तोड़ जाते हैं। एक लाख पर 16 चिकित्सकों की उपलब्धता है जिनकी कुल संख्या  बमुश्किलन 165 है। एड्स के बाद 18 फीसदी मौतें टीबी से हो जाती हैं।

सन 2000 से लेकर सन 2009 के बीच देश की औसत आयु 62 बरस से गिर कर 31 फीसदी तक वाली शर्मनाक सीमा तक पहुंच चुकी है। ( जारी )

स्वाजीलैंड के ताजा उथल-पुथल को पढ़ने के लिए कृपया क्लिक करें:- कमर तक नंगी नाचती युवतियों का राष्ट्रीय समारोह

( कुमार सौवीर की यह रिपोर्ट लखनऊ और इलाहाबाद से प्रकाशित दैनिक समाचारपत्र डेली न्यूज एक्टिविस्ट में प्रकाशित हो चुकी है )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *