सुषमा स्‍वराज के गुर्दे फेल, एम्‍स में भर्ती

सैड सांग

: बीस बरसों से डायबिटीज से ग्रसित रहीं हैं सुषमा स्‍वराज : निमोनिया की शिकायत होने पर चेकअप के लिए एम्‍स गयी थीं स्‍वराज : फिलहाल डायलिसिस पर रखा है डॉक्‍टरों ने सुषमा को :

संवाददाता

नई दिल्ली : करीब 20 बरसों से डायबिटीज के शिकंजे में रहने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी आखिरकार आज फेल हो गई। सुषमा इस वक्‍त दिल्‍ली के एम्स में एडमिट हैं। बुधवार को सुषमा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। 64 वर्षीय सुषमा स्‍वराज ने लिखा है कि, “मैं एम्स में हूं, क्योंकि मेरी किडनी फेल हो गई है। मेरा डायलिसिस जारी है और किडनी ट्रांसप्लान्ट के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं। भगवान कृष्ण मुझे आशीर्वाद देंगे।” डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज…

भाजपा में होने के बावजूद सुषमा ने कभी भी खुद को कट्टर हिन्‍दू नेता के तौर पहचान लेने की कोशिश भी की। आपको बता दें कि उन्हें 7 नवंबर को एम्स में एडमिट किया गया था और उसके बाद से डॉक्टरों की एक टीम उनको मॉनिटर कर रही है। कार्डियो थोरैकिक सेंटर के चीफ बलराम एरॉन की निगरानी में सुषमा को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है। एम्स के सूत्रों का कहना है उनकी हालत स्थिर है। डायबिटीज की वजह से उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल सुषमा डायलिसिस पर हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। उन्होंने लिखा, “सुषमा जी के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। आशा करता हूं, वह जल्द ठीक हो जाएंगी।” बता दें स्वराज को पिछले 20 साल से डायबिटीज है। स्वराज को अप्रैल में भी एम्स में एडमिट कराया गया था। तब उन्हें न्यूमोनिया और दूसरी दिक्कतें थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *