शेखर त्रिपाठी बोले, बस दस मिनट में ओटी से लौटता हूं

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: हिन्‍दुस्‍तान और जागरण के सम्‍पादक रहे शशांक शेखर त्रिपाठी का गहरा ऑपरेशन जारी : परसों को भी हुआ था ऑपरेशन, डायलेसिस भी शुरू : कौशाम्‍बी के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती हैं शेखर त्रिपाठी :

मेरी बिटिया संवाददाता

गाजियाबाद : वरिष्‍ठ पत्रकार शशांक शेखर त्रिपाठी का एक बड़ा ऑपरेशन शुरू चल रहा है। बताते हैं कि उन्‍हें सेप्‍टीसीमिया डवलप हो गया था। पेट से आंत का एक बड़ा हिस्‍सा  भी डॉक्‍टरों ने काट कर निकाल दिया है। कारण यह कि उस हिस्‍से में गम्‍भीर संक्रमण फैल गया था। और अगर डाक्‍टर उसे तत्‍काल नहीं हटाते तो उनकी हालत लगातार बढ़ती ही जाती।

हिन्‍दी पत्रकारिता-जगत में एक अप्रतिम और विशालकाय ग्रह थे शशांक शेखर त्रिपाठी। उनसे जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

शशांक शेखर त्रिपाठी

दैनिक ट्रिब्‍यून के नेशनल ब्‍यूरो चीफ डॉक्‍टर उपेंद्र पाण्‍डेय इस वक्‍त गाजियाबाद के कौशाम्‍बी स्थित यशोदा अस्‍पताल में भर्ती शशांक शेखर त्रिपाठी के आसपास ही जमे हुए है। इस वक्‍त शेखर त्रिपाठी का आपरेशन चल रहा है। अपने मित्रों को शेखर त्रिपाठी की हालत की बुलेटिन जारी करते हुए डॉ उपेंद्र पाण्‍डेय ने लिखा है:-

“गैंगरीन के कारण छोटी आंत का दो तिहाई हिस्सा काट देना पड़ा . बीती रात से डायलिसिस प्रारंभ हुई है. परसों आपरेशन हुआ, सेप्टीसीमिया से लड़ाई जारी है. मैं शुक्रवार को पहुँचा यशोदा हास्पिटल, कौशांबी तो हाइपर (न कि हाइपोग्लाइसिमिया ) से बेहोश होने की कंप्लेंट थी. धीरे धीरे इमेप्रूव हुए और मुझे पहचाना भी पूछा भी कि क्रिकेट स्कोर क्या है. शनिवार की सुबह आपरेशन के लिए जाने के पहले भी क्रिकेट स्कोर पूछते रहे. ओटी जाते समय हमसे बोले-“ कोई चिंता नहीं, १० मिनट में आपरेशन थियेटर से लौटकर मिलता हूँ “.”

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार

आपको बता दें कि शशांक शेखर त्रिपाठी वाराणसी के हिन्‍दुस्‍तान और लखनऊ के दैनिक जागरण में सम्‍पादक रह चुके हैं। कुछ बरस पहले उन्‍होंने जागरण डॉट कॉम का सम्‍पादन शुरू कर दिया था।

कानपुर से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *