अरे सुनो, अब बेहाल है लखनऊ की पत्रकारिता का “रातों का राजा”

सैड सांग

: वक्‍त बदला, लोग भूलने लगे अपने हीरो रिपोर्टर संजोग वाल्‍टर को : न तो प्रांशु मिश्र को वाल्‍टर की चिंता है और न ही हेमन्‍त तिवारी को, सब के सब खामोश : अब डेढ़ महीने बाद मेडिकल कालेज में होना है ओरल-कैंसर का ऑपरेशन :

मेरी बिटिया संवाददाता

लखनऊ : कुछ साल पहले टीवी पत्रकारिता में “संजोग वॉल्टर ” को  पत्रकारिता जगत के लोग “रातों का राजा” कहा करते थे ,खबर लोगो को तब पता  चलती थी जब ” आज तक ” पर ब्रेक होती  थी। अख़बारों से भी खबर छूट जाती थी। मीटिंग में जवाब तलब होता था की यह खबर कैसे छूटी ? सभी चैनलों के आइसमेन्ट डेस्‍क से फोन आता था कि देखो आज-तक पर क्या चल रहा है। खबर भेजो। हर दूसरे तीसरे दिन यही हाल  होता था। सभी न्यूज़ चैनल के ब्यूरो की सुबह खराब होती थी ।

“रातों का राजा” का राजा घर बैठा दिया गया। जो दिखता है वो बिकता है।  लोग भूल गए “संजोग वॉल्टर ” को। 2015 में “संजोग वॉल्टर ” को ओरल  कैंसर हुआ ।  नवम्बर 2015 में आपरेशन हुआ जिसने शरीर से कमजोर कर दिया था  संजोग वॉल्टर को ,नौकरी तो जा ही चुकी थी ,जो पत्रकार संघटन पत्रकारों के हित का दावा करते हैं, किसी ने भी संजोग वॉल्टर की सुध नहीं ली। हेमंत तिवारी ,प्रांशु मिश्रा को क्या यह जानकारी नहीं है की संजोग वॉल्टर बीमार चल रहे हैं। कभी अनूप श्रीवास्तवा के लिए काम करने वाले संजोग वॉल्टर  की सुध अनूप श्रीवास्तवा ने ली ?

लखनऊ के  पत्रकार  कुमार सौवीर  मुकेश वर्मा ,नीरज मिश्रा,मनीष चौधरी ,रवि कुमार,ज़ुहैर तुराबी ,गौरव जायसवाल ,शिबू निगम,नावेद शिकोह,मो ,कामरान ,  संजोग वॉल्टर का हॉल चाल लेते रहते हैं।

पिछली सरकार से  २५ अगस्त 2016 को आर्थिक अनुदान हेतु प्रार्थना पत्र सरकार को दिया था।   प्रार्थना पत्र  पर कोई सुनवाई नहीं हुई ,अगस्त 2017 में  बार फिर संजोग वॉल्टर मेजर आपरेशन  का सामना करने  जा रहे हैं। कुछ नहीं कर सकते हम संजोग वॉल्टर के लिए ? कर सकते हैं, खूब कर सकते हैं। सरकार और प्रशासन ही नहीं, बल्कि पत्रकार नेताओं पर दबाव बनाइये। यह भी नहीं कर सकते तो सीधे संजोग वाल्‍टर को ही फोन मिला दीजिए। कम से कम सान्‍त्‍वना तो मिलेगी। संजोग का नम्‍बर है:- 9415768680

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *