रोहिंग्‍या: आखिर क्‍या हो रहा है म्‍यांमार में ?

सैड सांग

: रखाइन प्रांत में चल रहा है रोहिंग्‍या चरमपंथियों की सेना से घमासान : रोहिंग्‍या चरमपंथियों के खिलाफ म्‍यांमार सेना ने 25 अगस्‍त से छेड़ा था सैन्‍य अभियान : बीबीसी का दावा कि रोहिंग्‍या भाग कर आये हैं, लेकिन रखाइन में प्रत्‍यक्ष हिंसा होने नहीं देखा :

मेरीबिटिया संवाददाता

ढाका : आखिर चल क्‍या रहा है म्‍यांमार में, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। रोहिंग्‍या के चरमपंथी गुटों के साथ म्‍यांमार सेनाओं के साथ चल रहा घमासान आखिर किस नतीजे या मोड़ तक आया है, इसका भी कोई स्‍पष्‍ट खबर नहीं मिल पा रही है। हैरत की बात है कि इस बारे में कोई खबर ढाका दे पा रहा है, और न ही म्‍यांमार। संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के बारे में भी कोई ठोस जानकारी इस बारे में नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि जो भी हो रहा है, वह है बहुत दारूण और हृदय-विदारक। ढाका स्थित हमारे एक सूत्र ने बताया कि म्‍यांमार में हताहतों को लेकर हालत खराब जरूर है, लेकिन ज्‍यादातर जानकारियां अतिरंजित ही हैं। सूत्र से बातचीत में रोहिंग्या लोगों ने बताया कि हिंसा के डर से वो भागकर आ गए, लेकिन उन्होंने प्रत्यक्ष हिंसा होते हुए नहीं देखा था।

जो भी खबरें आ रही हैं, वे 25 अगस्‍त से शुरू हुए चरमपंथियों और म्‍यांमार सेना के बीच चल रहे युद्ध पर करीब तीन महीना पुराने ही हैं। एक नये संगठन का दावा है कि डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ़) ने कहा है कि अगस्त में म्यांमार के रखाइन प्रांत में शुरू हुई हिंसा के बाद पहले महीने में ही 6,700 रोहिंग्या मुसलमान मारे गए. जबकि बीबीसी के अनुसार ही बांग्लादेश में शरणार्थियों के सर्वे के आधार पर कहा गया है कि म्यांमार के आधिकारिक आंकड़े 400 के मुक़ाबले मरने वालों की संख्या कहीं अधिक है.। हालांकि बीबीसी भी इस बारे में कोई ठोस जानकारी दे पाने में समर्थ नहीं दिख रहा है।

अब देखिये यह तथ्‍य। एक तरफ एमएसएफ़ ने कहा है कि ‘म्यांमार के सुरक्षा बलों की ओर से व्यापक हिंसा के साफ़ संकेत’ हैं. म्यांमार की सेना ने इस हिंसा के लिए चरमपंथियों पर तोहमत जड़ी है और अपनी तरफ़ से किसी भी तरह की हिंसा से इनकार किया है. एमएसएफ़ के अनुसार अगस्त से अबतक साढ़े छह लाख रोहिंग्या मुसलमान भागकर बांग्लादेश आ चुके हैं.

म्यांमार की सेना ने हिंसा में 400 लोगों के मारे जाने की बात स्वीकारी थी और कहा था कि इनमें अधिकांश ‘मुस्लिम चरमपंथी’ थे.सर्वे में पाया गया है कि 25 अगस्त से 24 सितम्बर के बीच कुल मिलाकर कम से कम 9,000 रोहिंग्या मारे गए. एमएसएफ़ के मुताबिक, “अगर बहुत कम करके आंकें तब भी हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या कम से कम 6,700 है, जिनमें पांच साल से कम उम्र के बच्चो की संख्या 730 है.”

लेकिन उधर दूसरी ओर बीबीसी के दक्षिण पूर्व एशियाई संवाददाता जोनाथन हेड के मुताबिक, ”शोधकर्ताओं और पत्रकारों की ओर से ऐसी बहुत सारी रिपोर्टें हैं कि जिससे इस बात का पता चलता है कि सुरक्षा बलों के हाथों बर्बर मानवाधिकार उल्लंघन हुआ है. लेकिन इनमें से अधिकांश रिपोर्टें सबसे भयानक मामलों के बारे में हैं. मीडिया में ऐसी भी रिपोर्ट आई है जिसमें टुला टोली गांव में नरसंहार का ज़िक्र है. मैंने जिन रोहिंग्या लोगों से बात की उन्होंने बताया कि हिंसा के डर से वो भागकर आ गए, लेकिन उन्होंने प्रत्यक्ष हिंसा होते हुए नहीं देखा था.”

एमएसएफ़ की ये रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में मामला दायर करने की संभावना पैदा करता है. लेकिन समस्या ये है कि म्यांमार ने आईसीसी के रोम क़ानून पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं और इसे मानने को लेकर भी वो बाध्य नहीं है.

मामला दायर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों की अनुमति ज़रूरी होगी. जबकि चीन ने म्यांमार को पूरा समर्थन दिया है.

रोहिंग्या आरसा चरमपंथियों के ख़िलाफ़ 30 पुलिस चौकियों के अंतर्गत म्यांमार का सैन्य अभियान 25 अगस्त को शुरू हुआ था, जब चरमपंथियों ने सेना और पुलिस कैम्‍पों पर हमला कर दिया था। इसमें कई दर्जन सेना व पुलिस कर्मी मारे गये थे। उधर एक आंतरिक जांच के बाद म्यांमार की सेना ने नवंबर में उस पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *