जितनी भी समाजवादी गालियां थीं, मंत्री ने अफसर के सिर दे मारीं

सैड सांग

: साले मादर…तेरी माँ…तोहार लौंडिया… ताबड़तोड़ गालियां देने का रिकार्ड कर रहे हैं अखिलेश के मंत्री : कुशीनगर के अफसर को एक मिनट में थमा दीं 13 घिनौनी गालियां : यही तो है समाजवादी पार्टी सरकार में महिला सुरक्षा की असलियत :

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक मंत्री है राधेश्‍याम सिंह। सरकार समाजवादी पार्टी की है और चिकित्‍सा राज्‍यमंत्री का ओहदा है, इसलिए उन्‍होंने आज एक अफसर की खांटी समाजवादी औजारों से चिकित्‍सा कर डाली। इतनी गालियां बकीं उस अफसर के खानदान की महिलाओं को, कि पूरा खानदान ही नहीं, पूरा देश-प्रदेश तक तृप्‍त हो गया। यह हाल है उस सरकार का जो खुद को महिलाओं की सुरक्षा, सम्‍मान और हिमायती होने का दावा ठोंकती हैं।

राधेश्‍याम सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र हाटा में अपने आदमी को काम न मिलने पर भड़क पड़े और फोन पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उमेश पटेल पर गालियों को बौछार कर दी। राधेश्याम व अफसर के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। कुल 1.12 मिनट के इस ऑडियो क्लिप में मंत्री ने धाराप्रवाह 13 बार गालियां दी। गालियां भी ऐसी जिन्हें सभ्य समाज में कहा-सुना नहीं जा सकता।

ऑडियो में ‌जिले में तैनात अफसर को ब मुश्किल राज्यमंत्री को नमस्कार करते हुए सुना जा सकता है। ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही मंत्री का मोबाइल बंद चल रहा है। लैंड लाइन पर भी उनसे संपर्क की कोशिश बेकार गई। इस पर कुशीनगर के एसपी दीपक कुमार भट्ट का कहना है कि मंत्री राधेश्याम सिंह द्वारा कुशीनगर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उमेश पटेल को गाली और धमकी देने के मामले में शिकायत का इंतजार है। मिलेगी तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

क्या है ऑडियो में, पढ़ें

मंत्री की आवाज – ….. ठाकुर साहब

अफसर – ….ह सर ..नमस्ते नमस्ते

मंत्री की आवाज- ..हमर विधानसभवा में तू जौन चहब तौन क देब तहरी मां …(गालियों की बौछार)। सिफारिश करवा रहे हो तेज बहादुर सिंह से…

अफसर – क्या हमने… हमने

मंत्री की आवाज – हमारे विधानसभा में जो तुमने काम जो दिया है माधर…(लगातार गाली व अपशब्द) .वो जिला पंचायत से पूछ कर कराएंगे। हमसे पूछकर कराएंगे तेरी मां की..(गाली) …तहार लौंडिया (गाली)  ……जान लिह। आ तहरा के पूर्णमासी और राणा ना बचा पइहें..(गाली)। तहरा केपकड़वाइब हम अपने घरे…फार्म …रूम में बंद कराइब रुम में तहरी मां की (गाली)।  ……हाटा विधानसभा में जो सदस्य हैं हमसे संबंधित उनको।

उनके जगह तुम दूसरे को काम दे दिए तुम..मां की… (गाली)। राजकिशोर सिंह.. (गाली) बहुत बढ़िया अधिकारी बा। ई बहुत बढिया आदमी है। उससे बढ़िया आदमी है। हमसे कह रहा है मंत्री जी बहुत बढ़िया आदमी है। बहुत कमीना है तेरी मां…(गाली)। (कुल 1.12 मिनट के आडियो में दर्ज है मंत्री जी की एक दर्जन से अधिक गालियां)

पीड़ित अफसर ने साध ली है चुप्पी

टेप वायरल होने के बाद से ही अफसर ने अपने मोबाइल नंबर को डायवर्ट कर दिया है। टेप वायरल होने के बाद जिले में पूर्व में भी हो चुकी इस तरह की घटनाएं चर्चा में आ गई हैं। फेसबुक और ह्वाट्सएप पर वायरल हो रहा यह आडियो टेप लोग खोज-खोजकर सुन रहे हैं।

मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

इस बीच रामकोला विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक पूर्णमासी देहाती ने मुख्यमंत्री से इस बारे में शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से संपर्क साधने की कोशिश की है। लेकिन अभी तक उनसे बातचीत नहीं हो पाई है।

ये बहुत ही गंभीर मामला है, उनसे अवश्य ही इस बारे में शिकायत करूंगा। आडियो क्लिप में राज्यमंत्री पूर्णमासी का नाम लेते सुने गए हैं। इस आडियो क्लिप के वायरल होने से सियासी तूफान मचने की पूरी संभावना है। राज्यमंत्री ने देहाती के पुत्र को लेकर भी टिप्पणी की है।

…और मामले में आया नया मोड़

मंत्री और अफसर के बीच हुए वार्तालाप का आडियो टेप वायरल होने के बाद चर्चा में आए इस मामले में दोपहर में अचानक ही एक नया मोड़ आया। मंत्री के क्षेत्र के एक जिला पंचायत सदस्य ने संबंधित अफसर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।

सदस्य ने इसके लिए कुछ लोगों को फोन करके संपर्क भी किया लेकिन शाम तक भी वह पडरौना नहीं पहुंचे। देर शाम इस सदस्य ने बताया कि मंत्रीजी का फोन आ गया था। अब रविवार की सुबह 10 बजे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

सन्न हैं कई अफसर

मंत्री और जिला स्तरीय अफसर के बीच फोन पर हुए वार्तालाप का आडियो टेप वायरल होने के बाद जिले के कई अफसर सन्न हैं। अफसर पूर्व में हो चुकी इस तरह की घटनाओं की भी चर्चा कर रहे हैं।

हालांकि, मामला मंत्री से जुड़ा होने के चलते कोई इस पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। इस मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों की चुप्पी पर भी अन्य अधिकारी चुटकी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *