पुलिस ने जिस लाश को वेश्‍या कहा, मैं उसे बिटिया कहता हूं

दोलत्ती

: राजधानी में मिली थी एक युवती की रक्‍तरंजित नंगी लाश : नवनीत सिकेरा व सुतापा सान्‍याल ने बिखेरीं यूपी की बेटियों की नंगी लाशें : कोई भी महिला अब सुतापा सान्‍याल को आदर्श न मानेगी :

कुमार सौवीर

लखनऊ : मोहनलालगंज में एक साल पहले एक युवती की पाशविक हत्‍या के बाद अब यूपी में बर्बरता पूर्वक मारी गयीं महिलाओं नंगी लाशों का सिलसिला बिखेर दिया है। पुलिस के आला अफसरों ने इस मामले को दबाने की साजिश की और इसके लिए नंगे झूठ की एक आलीशान इमारत खड़ा करने की कोशिश में लगा दी गयीं पुलिस की एक महानिदेशक सुतापा सान्‍याल। असल काण्‍ड को दरकिनार कर उन्‍होंने एक झूठी कानी बना दी। नतीजा यह कि उसके बाद अकेले लखनऊ में ही आधा दर्जन से ज्‍यादा युवतियों को नृशंस कर उनकी नंगी लाशों में तब्‍दील कर दिया गया।
आपको बता दें कि मोहनलालगंज के मारी गयी उस युवती दो बच्‍चों की मां थी, जिसका बड़ा बच्‍चा 7 साल का था, बेटी की उम्र 5 साल। पति का देहान्‍त गुर्दा की बीमारी में हुआ था, जिसे बचाने के लिए उसने अपना एक गुर्दा भी दान दे दिया था। वह युवती पीजीआई में ठेकेदारी पर चल रही लैब की कर्मचारी थी। वेतन पांच हजार। लेकिन कई महीनों तक वेतन नहीं देता था वह ठेकेदार। ऐसे में वह युवती कभी-कभी अपना शरीर तक बेचने पर मजबूर हो जाती थी, परिवार पालने के लिए।
जिस दिन उसकी हत्‍या हुई, उसे उसके ग्राहक ने महज चार सौ रूपयों के लिए अपनी देह का सौदा किया था। एक ग्राहक के लिए। लेकिन मुझे मिली सूचनाओं के अनुसार जब वहां मौके पर पहुंची तो वहां कई लोग मौजूद थे। उस युवती ने यह सौदा खारिज कर दिया और वापस लौटने लगी। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उस पर जुल्‍म ढाना शुरू कर दिया। मारा-पीटा, नोंचा-खसोटा। और दरिंदगी का आलम यह तक रहा कि कम से दो हत्‍यारों ने उसकी टांग खींच कर झटके देकर कर वहां लगे इंडिया मार्क-टू का हत्‍था उसके जननांग में घुसेड़ दिया। जाहिर है कि इस असह्य पीडा को वह सहन नहीं कर पायी और उसकी मौत हो गयी।
लेकिन इसके बाद कई बड़े अफसरों ने असल काण्‍ड पर पर्दा डालने के लिए सुतापा सान्‍याल की आड़ ली। उस वक्‍त लखनऊ के एसएसपी-डीआईजी थे नवनीत सिकेरा। बताते हैं कि इस मामले में अखलेश सरकार ने नवनीत सिकेरा को पूरी छूट दे दी। गृह विभाग भी बेशर्मों की तरह सिकेरा के इशारे पर काम करता। किसी बेशर्म नाटक की तरह सुतापा सान्‍याल को इस मामले में किसी दारोगा की तरह पेश किया गया और मीडिया को झुठ का पुलिन्‍दा थमा दिया।

सुतापा सान्‍याल पुलिस के आला अफसरों में एक थीं। उनके पास अपर मुख्‍य सचिव के अनुरूप हैसियत थी। पद था महिला सम्‍मान प्रकोष्‍ठ। लेकिन वे केवल अपने सम्‍मान, वैभव और ऐश्‍वर्य तक ही सीमित रहीं। यह जानते हुए भी उन्‍हें एक घिनौने मोहरे में तबदील किया जा रहा है, उन्‍होंने उफ तक नहीं किया और अपने आला अफसरों की जी-हुजूरी में ही जुटी रही। किसी बेहूदा रट्टू-तोता की तरह। नतीजा यह हुआ कि एक साल के भीतर ही करीब आधा दर्जन युवतियों की लाशें राजधानी लखनऊ में जहां-तहां बिखेर दी गयीं।
हे ईश्‍वर।
और आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की यह मौजूदा छीछालेदर अखिलेश यादव के फैसलों और नवनीत सिकेरा जैसे अफसरों की करतूतों के चलते है। मोहनलाल गंज में जिस रक्‍तरंजित नंगी महिला की लाश को पुलिस ने एक वेश्‍या की तरह पेश किया था, मैं उस बच्‍ची को अपनी बेटी के तौर पर सम्‍मान देता हूं। और केवल वह महिला ही नहीं, मैं तो ऐसी हर महिला के साथ खड़ा हूं जिसे पुलिस ने अमानवीय प्रताड़ना और अपमानित कर उस पर लांछन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *