पुलिस ने भूसे के ढेर से खोज निकाली सुई, रेप-हत्‍या का खुलासा

सैड सांग

: बुलंदशहर में नाबालिग बच्‍ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या। दो गिरफ्तार, एक फरार : नये साल की मौज-मस्‍ती के लिए तीन हत्‍यारों ने एक मासूम बच्‍ची की बलि दी : लाखों गाडि़यों को चेक कर राजफाश किया है बुलंदशहर के जाबांज पुलिसवालों ने : हरियाणा की कार को सिकंदराबाद में खरीदा था हत्‍यारों ने :

मेरी बिटिया संवाददाता

बुलंदशहर : उस मां-बाप के दिल से पूछिये कि उनके दिल में तब क्‍या गुजरी होगी, जब उनकी लाडली बच्‍ची सरेशाम अगवा करने की खबर मिली होगी। उस बाप-मां पर क्‍या गुजरी होगी, जब उनकी चांद सी बच्‍ची की लाश एक नहर के किनारे पड़ी मिली होगी। उन्‍हें तब कैसा लगा होगा जब उन्‍हें पता होगा कि उसके जिगर की टुकड़ा रही इस बच्‍ची के साथ सामूहिक बलात्‍कार के बाद हत्‍यारों ने नृशंसता के साथ मार डाला होगा।

सामान्‍य तौर पर ऐसी घटनाओं को रफा-दफा करने के आरोप पुलिस पर अक्‍सर ही लगते रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो भावुक ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता के साथ अपने दिल-दिमाग को दुरूस्‍त किये रखते हैं। बुलंदशहर के बड़े दारोगा यानी वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ऐसे ही संवेदनशील पुलिस अफसर निकले। यहां इंटर की एक छात्रा को अगवा कर उससे सामूहिक बलात्‍कार और उसके बाद उसकी हत्‍या के बाद का पुलिस ने जिस तत्‍परता से खुलासा किया है, वह वाकई किसी का नागरिक की छाती 56 इंच तक फुला सकता है। हैरत की बात तो यह है कि इस सनसनीखेज मामले में पुलिस के पास कोई भी क्‍लू नहीं था। लेकिन अगर कुछ था तो वह था हौसला, दिमाग और मेहनत। बस फिर क्‍या था, पुलिस ने बेहिसाब मेहनत कर डाली, और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।

खबर कुछ इस तरह है। नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव से दो जनवरी की शाम को आल्टो सवार युवकों ने इंटर की एक छात्रा को उस समय घर के पास से अगवा कर लिया था, जब वह ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रही है। परिजनों ने घटना वाली शाम को ही अपहरण का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज करा दिया था। बुधवार को जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी थाने की पुलिस ने भावुपुरा गांव के रजवाहे से छात्रा का शव बरामद किया था। छह टीमें लगा दी थी।

घटना के अगले दिन चांदपुर गांव के पास इनफील्ड शोरूम के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन व इंस्पेक्टर नगर कोतवाली धनंजय मिश्र ने खंगाली तो कैमरे में एक आल्टो कार जाती हुई दिखाई दी, जिसके पीछे अब्बासी ब्वाय लिखा था। कार की तलाश के लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए थे। इसी बीच औरंगाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार कार की तलाश में एनएच-91 स्थित टोल प्लाजा पहुंच गए। उन्होंने टोल प्लाज पर लगे सीसीटीवी कैमरों की 15 दिन पुरानी फुटेज खंगाली तो वहां से अब्बासी ब्वाय लिखी आल्टो कार का नंबर मिल गया, जिस पर हरियाणा का नंबर था। नंबर के आधार पर कार मालिक की तलाश की तो पता चला कार फरीदाबाद निवासी नीरज सैनी के नाम है, जिन्होंने कुछ दिन पहले कार को सिकंदराबाद निवासी गुलबहार को बेची थी।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गुलबहार से पूछताछ की तो एक के बाद एक घटना के तार जुड़ते चले गए और पुलिस ने दो आरोपी फ्रेंडस कालोनी सिकंदराबाद निवासी जुल्फिकार अब्बासी पुत्र हबीब खां व दिलशाद पुत्र यूसुफ निवासी जैनब पैलेस सिकंदराबाद को कार सहित वलीपुरा नहर से रविवार सुबह उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे पुलिस से जान बचाने के लिए भाग रहे थे। इनका तीसरा शादी इजराइल उर्फ मैलानी निवासी गुलावठी रोड सिकंदराबाद भाग गया। पुलिस जुल्फिकार व दिलशाद को पकड़ कर ले आई और पूछताछ शुरू कर दी। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पत्रकार वार्ता में एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि दो जनवरी को योजना के मुताबिक राह चलती किसी युवती को उठाना था। योजना को अंजाम देने के लिए जुल्फिकार ने उक्त आल्टो कार को ले लिया और दो जनवरी की शाम तीनों आरोपी कार लेकर बुलंदशहर आ गए। उन्हे चांदपुर रोड पर साइकिल से एक युवती जाती दिखाई दी तो तीनों ने कार से उसका पीछा शुरू कर दिया और चांदपुर गांव स्थित इनफील्ड शोरूम के पास जाकर कार को आरोपियों ने रोक लिया, जैसे ही छात्रा साइकिल लेकर घर के लिए गली में मुड़ी तो तीनों आरोपियों ने घर के पास से छात्रा को अगवा कर लिया। इसी खींचतान में छात्रा की एक लाल रंग की चप्पल, बैग व साइकिल वहीं गिर गई।

दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या कर किशोरी का शव रजवाहे में फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों पर धारा 201, 364, 302, 376 (डी) व पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *