पीलीभीत में प्रशासन ने दिखा दी पत्रकारों की औकात, मोबाइल तक बंद

सैड सांग

: मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकारों का माइक जब्‍त, मोबाइल तक को साइलेंट मोड पर करा दिया : बाघ-आतंक की खबरों से भड़की डीएम शीतल वर्मा ने कहा कि नहीं का मतलब नहीं : उधर बाघ-आतंक पर हेमराज का आमरण अनशन शुरू :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

पीलीभीत : होशियार, खबरदार पत्रकार बंधुओं। जरा बच कर रहना, कलेक्‍टर शीतल वर्मा का रही हैं। तुम्‍हारी खबरों से भड़कीं जिलाधिकारी शीतल वर्मा अब तुम लोगों को सरेआम बेइज्‍जत करने की जुगत में हैं। कर क्‍या रही हैं, आज उसका श्रीगणेश कर भी दिया। आज मुख्‍यमंत्री  योगी आदित्‍यनाथ के कार्यक्रम में शीतल वर्मा ने तुम लोगों को सरेआम बेइज्‍जत कर डाला। कैमरा तो दूर, माइक-आईडी जब्‍त कर लिया और मोबाइल को बंद करा डाला। चलो पत्रकार जी लोग, अब बजाओ पिपिहरी।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

पीलीभीत में आज मुख्यमंत्री योगी के दौरे पर अजीब मामला सामने आया है यहाँ फरियादियों को कॉलेक्ट्रेट कंपाउंड के बाहर ही रोक लिया गया और पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें वहाँ से भाग जाने की हिदायतें भी दी जा रही हैं , आश्चर्यजनक बात ये है कि यहां की मीडिया के माइक आईडी जब्त करा के उनके मोबाइल फोन्स को फ्लाइट मोड पर डलवा दिया गया है जिस से मौके पर कई पत्रकारों की झड़प पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से हुई ।

पीलीभीत की मीडिया सकते में तब आयी जब डी एम शीतल वर्मा द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया कि सभी मीडिया कर्मी के मोबाइल फोन्स फ्लाइट मोड पर डलवा दिए जाएं एवम उनकी माइक आई डी जब्त कर ली जाए, सुरक्षा के कारणों का हवाला देते हुए अधिकारी इस फरमान की पैरवी कर रहे हैं ।

पीलीभीत की खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पीत-पत्रकारिता वाली पीलीभीत

गौरतलब है पीलीभीत में बाढ़ की मार झेल रहे एवम आदमखोर बाघ जो अब तक 18 किसानों को अपना निवाला बना चुका है, की वजह से यहाँ की जनता में काफी रोष है इसी के चलते पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने प्रशासन की संवेदनहीनता एवम उदासीनता के खिलाफ 10 अगस्त से धरने पर बैठे हैं जिसने अब आमरण अनशन का रूप ले लिया है। साथ ही जिला अस्पताल के बदहाल हालात पर भी जनता त्रस्त है जिसके चलते कार्यवाही के डर से प्रशासन ने ये तुगलकी फरमान जारी किया है। केवल फोटो लेने की स्वीकृति दी गयी मीडिया को। लेकिन कोई भी सवाल योगी जी से कर पाने की सारी गुंजाइशें ही खत्‍म कर दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *