बीवी को पीटने में ओमपुरी बंदी, फिर रिहा

बिटिया खबर

इसके पहले वापस ली थी अग्रिम जमानत की अर्जी

मुंबई : पत्‍‌नी नंदिता पुरी के साथ मारपीट के आरोपी अभिनेता ओम पुरी को पहले गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। ओम पुरी ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। सूत्रों के अनुसार ओम पुरी को फिल्म की शूटिंग के लिए फ्रांस रवाना होना था, लेकिन इस मामले की वजह से वे विदेश नहीं जा सकते थे। अब जबकि उन्हें जमानत मिल गई है तो उनका विदेश जाने का रास्ता साफ हो गया है।

मुंबई के वर्सोवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक हरिश्चंद्र परमाले ने कहा, ‘अभिनेता ने जब पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया तो उन्हें गिरफ्तार किया गया और बाद में 10 हजार रुपये के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी गई।’ ओमपुरी की पत्‍‌नी नंदिता की शिकायत के अनुसार अभिनेता ने 22 अगस्त को अपने फ्लैट में छड़ी से उनकी पिटाई की थी। ओम पुरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 (खतरनाक वस्तु से चोट पहुंचाने), धारा 504 और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके पहले पत्‍‌नी के साथ मारपीट के मामले में फंसे अभिनेता ओम पुरी ने अग्रिम जमानत अर्जी को वापस ले लिया है। शनिवार को सत्र अदालत ने अभिनेता के आग्रह पर उनकी याचिका का निस्तारण कर दिया। मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि ओम पुरी के खिलाफ जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद अभिनेता के वकील नितिन प्रधान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर याचिका को वापस ले लिया। पत्‍‌नी नंदिता का आरोप है कि ओम पुरी से जब उन्होंने अंधेरी स्थित अपने फ्लैट की मरम्मत को लेकर बात करनी चाही तो वह भड़क गए और उन्हें छड़ी से पीटने लगे। नंदिता ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *