शाम तक नोट न होने का रोना-धोना में जुटे थे, अब नमक के लिए लाइन लगाये हैं। बाजारों से नमक नदारत

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: न जाने कैसे लोगों के पास पैसा मिल गया कि रात तक लाइन लगा नमक खरीद रहे, रेट 300 रुपए किलो तक : अमरोहा में प्रशासन ने लाउडस्‍पीकर पर ऐलान किया कि नमक की दरों का इजाफा सिर्फ अफवाह है : लखनऊ की मंडियों से शाम सात बजे तक नमक खत्‍म हो चुका :

लखनऊ : सिर्फ एक अफवाह फैली और हमारा देश और उसके उतावले नागरिक नमक के लिए भीड़ जुटा गये। हैरत की बात है कि आज शाम तक नोट-बंदी से खुद को बेहाल करार देने वाले देश के वासियों के पास आज अचानक कैसे इतना धन आ गया कि नमक के लिए उन्‍होंने मारामारी करनी शुरू कर दी। केवल लखनऊ ही नहीं, देश के विभिन्‍न इलाकों की मंडियों में नमक नदारत हो चुका है। देर शाम तक तीन से चार सौ रूपयों तक के भाव से नमक के लिए मारामारी चलती रही। बाद में नमक खत्‍म होने के बावजूद जब दूकानों में भीड़ का हंगामा जारी रहा, तो दूकानदारों ने अपनी दकानों में ताला बंद कर दिया। देश के अलग अलग हिस्सों से नमक के दाम अचानक से बढ़ने की खबर तेजी से आ रही है। यह हालत तब है कि दिल्‍ली सरकार तक ने इन अफवाहों का खंडन किया है कि नमक के दाम बढ़ गये हैं।

देश के कई हिस्सों में आग की तरह अफवाह की वजह से 15 -16 रुपए किलो बिकने वाला नमक 200 से 400 रुपए तक बिक गया। हल्द्वानी, लखनऊ, बरेली, दिल्ली, नोएडा और देश के कई शहरों में लोग अफवाह के बाद किराने की दुकानों के बाहर नमक खरीदने वालों की भीड़ लग गई। कई लोग 10 से 15 किलो नमक लेकर जाते हुए सड़कों पर दिखे। इस अफवाह के बाद नोट बदलने की लाइन छोड़कर लोग नमक खरीदने के लिए लाइन में लग रहे हैं।  नमक की अचानक मांग बढ़ जाने से कई छोटी दुकानों में स्टॉक तक खत्म हो गया।

हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और लाउड स्पीकर से अनाउंस कर लोगों को बताया कि यह मात्र एक अफवाह है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब भी अफरा तफरी का माहौल है और कई लोग एक साथ 5 से 10 पैकेट ले जाते सड़कों पर देखे गए। पूछने पर कोई ये तो नहीं बता पाया कि ऐसा किसने कहा बस लोगों में इस समय ज्यादा से ज्यादा नमक खरीद लेने की होड़ मची है। राजधानी लखनऊ में अचानक कहीं से नमक खत्म होने की अफवाह उड़ गई। पुराने लखनऊ में तो लोग दुकानों पर नमक खरीदने पहुंच गए। कई लोगों ने महंगे दामों पर नमक खरीद भी लिया। अमरोहा में प्रशासन ने लाउडस्पीकर से ऐलान कराया कि नमक की कोई कमी नहीं है।

यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के भी कई शहरों में नमक को लेकर अफवाह फैली हुई है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में नमक की कमी नहीं है।शाम से ही नमक की कीमत में उछाल आ गया। नमक दोगुने-तिगुने दामों में बिकने लगा। यह अफवाह लखनऊ से बढ़कर कानपुर, इलाहाबाद, संभल, बदायूं, मुरादाबाद और रामपुर तक जा पहुंची। वहां भी नमक खत्म होने और सप्लाई बंद होने की अफवाह फैल गई। कई जगह पुलिस को लोगों को समझाना पड़ा कि ऐसी कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *