राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम पहुंची लखीमपुर

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

लखीमपुर कांड पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

बैकफुट पर आ गयी प्रदेश की मायावती सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष आज करेंगी राज्‍यपाल से भेंट

सपा के शिवपाल यादव जारी करेंगे जांच दल की रिपोर्ट

एक मासूम बच्‍ची के साथ पुलिस के लोगों द्वारा किये गये गैंगरेप और फिर उसकी जांच रिपोर्ट को बदलवाने के मामले में अफसरों की करतूतों से पुलिस व शासन अब सकते में हैं। हालांकि सरकार की ओर से मामले की लीपपोती करने की हर सम्‍भव जुगत भिडायी जा रही है और नयी चार सदस्‍यीय टीम द्वारा लाश के दोबारा कराये गये पोस्‍टमार्टम पर ही तीन डाक्‍टारों की लापरवाही पर उन्‍हें निलम्बित कर दिया गया है। उ धर लखीमपुर से खबर है कि इस घटना की जांच करने के लिए राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के लोग लखीमपुर पहुंच गये हैं। लेकिन फिलहाल तो सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के हमलों ने सरकार को बैकफुट पर डाल तो दिया ही है।

लखीमपुर कांड को लेकर अब सूबे की राजनीति ने खासी गर्मी अख्तियार कर ली है। इस कांड पर शासन और सरकार की कार्रवाई से को नाकाफी बताते हुए माया-सरकार के खिलाफ कांग्रेस और सपा ने सीधा मोर्चा खोल लिया है। हालांकि भाजपा की ओर से लखनऊ में किसी भी तरह की गतिविधियां फिलहाल तो नहीं ही दिखायी पड रही हैं। उधर अपने आला पुलिस व प्रशासनिक अफसरों का डेरा लखीमपुर में डलवा चुकी बसपा सरकार अपने राजनैनिक विरोधियों की इन चालों के आगे बचाव की मुद्रा में है, हां यह अलग बात है कि वह दिखावे के तौर पर खुद को आक्रामक दिखने की कोशिशें भी कर रही है।

कांग्रेस के नेता आज दोपहर बाद राज्‍यपाल से मिलने राजभवन जा रहे हें। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ रीता बहुगुणा जोशी और लखीमपुर से सांसद जफर अली नकवी समेत कई नेता शामिल होंगे। कांग्रेस की ओर से राज्‍यपाल को दिये जाने वाले ज्ञापन में लखीमपुर कांड की निन्‍दा के साथ ही वहां हुए हादसे की निष्‍पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग के साथ ही सरकारी कामकाज के तरीकों पर से आम जनता के लगातार उठते जा रहे विश्‍वास को भी प्रमुख मुद्दा बनाने की तैयारी है। जाहिर है कि अपने गहरे तक धंसे जनाधार को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा सरकार को घेरने और कांग्रेस के लिए जनता के दिलोदिमाग में अपनी पैठ बनाने के लिए कवायद की जा रही है।

उधर समाजवादी पार्टी भी इस मसले पर कमर कसे हुए है। सपा की ओर से तो घटना के अगले ही दिन मामले की जांच के लिए एक जांच दल लखीमपुर खीरी भेज दिया गया था। आज विधानसभा में विपक्ष के नेता सदन शिवपाल सिंह यादव दोपहर एक बजे पत्रकारों से भी बात करेंगे। समझा जाता है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में उसी जांच दल के जांच नतीजों को सार्वजनिक करने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *