जिनपिंग ने ताल ठोंकी, सूच्याग्रं नैव दास्यामि बिना युद्धेन

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: चीनी संसद में शी जिनपिंग ने दोहराया महाभारत का विनाश-वाक्‍य कि सूई की नोंक भर जमीन न दूंगा : हस्तिनापुर वाले दुर्योधन वाला भयावह ऐलान, जिससे कौरव-वंश तबाह हो गया था : चीनी-हिन्‍दी भाई-भाई का स्‍नेह-बंधन अब समाप्ति पर शुरू :

डॉ उपेंद्र

लखनऊ : सूच्याग्रं नैव दास्यामि बिना युद्धेन केशव ।( हे कृष्ण , बिना युद्ध के सूई के नोक के बराबर भी ( जमीन ) नहीं दूँगा ।

जी हां, यह वह विनाश-वाक्‍य है, जो महाभारत के पन्‍नों पर अमिट दर्ज हो चुका है। कौरव वंश के सबसे बड़े और नीति-नियंता, नेतृत्‍वकर्ता तथा कुरू-वंश को अपना नेतृत्‍व देने वाले दुर्योधन ने यह ऐलान किया था। यह तब हुआ था जब पाण्‍डवों के दूत और भगवान कृष्‍ण ने हाथ जोड़ कर दुर्योधन के सामने यह निवेदन किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मगर वह पांडवों को सुई के बराबर भी जमीन नहीं दूंगा।

महाभारत के पन्‍नों पर दर्ज है यह लाइनें। लेकिन अब लगता है कि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने दुर्योधन के उस विवादित डायलॉग में अपना भविष्‍य खोज लिया है। हालांकि जिनपिंग ने केवल इस वाक्‍य की तेजी को ही अपनाया है, उसे तेज को नहीं। जिसमें साफ दर्ज है कि इसमें इन वाक्‍यों ने ही कौरव वंश को शांत किया था। वरना, ऐसा भी नहीं है कि अपनी शैली में जिनपिंग इन वाक्‍यों का परिणाम नहीं आंक पाते। ….after 5 thousand years China said, “China will not cede single inch of land, ready for ‘bloody battle’: Xi Jinping

In a 30-minute long nationalistic speech in China’s Parliament, Xi said “since modern times, rejuvenation of the great Chinese nation has become the biggest dream of our nation”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *