प्यार, इकरार और फिर तकरार: सपा विधायक लक्ष्मी के घर हंगामा

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

लक्ष्मी गौतम पर तो साफ-साफ बनता है एडल्ट्री का मामला

: सवाल कि बच्चों की वाल्दियत किस पर दर्ज हो : कई सरकारी कागजों में लक्ष्मी ने दिलीप को पति लिखाया है : शिक्षा-मित्र से विधायक के सफर में पैदा हो गये दो बच्चे :

संजय रुस्तगी

मुरादाबाद : पहले प्यार, फिर इकरार और अब तकरार। चंदौसी की सपा विधायक लक्ष्मी गौतम के ‘वैवाहिक जीवन’ की दास्तां रोमांच से भरपूर है। स्कूल से शुरू हुआ दोनों का सफर सत्ता की चकाचौंध में खत्म होता नजर आ रहा है। जिस सफर को विधायक लिव इन रिलेशनशिप बता रहीं हैं, उसमें दर्जनों जगह ‘वो’ पति की जगह दिलीप का नाम दर्ज है और दोनों के संबंधों से ही दो बच्चे भी हैं।

 

बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा स्थित प्राइमरी स्कूल में अध्यापक दिलीप वाष्ण्रेय के साथ ही वर्ष 2005 में लक्ष्मी गौतम भी शिक्षा मित्र थीं। दोनों के बीच वहीं संबंध हो गए और दोनों चंदौसी में बिना शादी के ही साथ-साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे। लक्ष्मी गौतम अनुसूचित जाति की हैं, जबकि दिलीप वैश्य हैं। विधानसभा चुनाव में आरक्षित सीट चंदौसी से लक्ष्मी गौतम अपने पिता की जाति के आधार पर ही नामांकन कराने में सफल रहीं। दलित व वैश्य वोट के आधार पर वह जीत भी गईं।

अघोषित ‘दांपत्य जीवन’ के बीच दोनों के दो बच्चे भी पैदा हुए, साथ ही लक्ष्मी गौतम ने भी पति के नाम की जगह कई अभिलेखों में दिलीप वाष्ण्रेय का नाम लिखा। विधायक बनने तक सब ठीक चला, लेकिन सत्ता की चकाचौंध में खोने के बाद दोनों के बीच संबंधों में खटास आ गई। अब यह खटास सड़कों पर उतरने की स्थिति में है। बुधवार को टीडीआइ सिटी में लक्ष्मी गौतम और दिलीप के बीच जो कुछ हुआ उससे तो मुहल्ले वालों को भी यही लगा। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स भी काफी देर तक रही जिसके कारण मजमा लगा रहा। विधायक को लेकर आसपास में कई तरह की चर्चाएं होती रहीं। देर रात तक पॉश कालोनी में लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

विधायक के संबंध कानूनी रूप से अपराध : वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2011 में लिव इन रिलेशनशिप को डी बालीसामी के केस में परिभाषित किया था। इसमें कानूनी जामा पहनाने को शर्तें लगाई गईं थीं। सुप्रीम कोर्ट की शर्तो के मुताबिक अविवाहित युवक-युवती आपस में बिना किसी संबंध बनाए रहेंगे, उसे लिव इन रिलेशनशिप कहा जा सकता है। यदि वह शादी शुदा जोड़े के रूप में रहेंगे तो उसे लिव इन रिलेशनशिप नहीं कहेंगे यह एडल्ट्री क्राइम है। चंदौसी की सपा विधायक लक्ष्मी गौतम ने भी ऐसा ही अपराध किया है। उनके व दिलीप वार्ष्णेंय के दो बच्चे हैं। साभार जागरण

पूरे प्रकरण की खबरें देखने के लिए कृपया क्लिक करें: लक्ष्मी गौतम की वैवाहिक जीवन की दास्तान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *