पौडी वाला अजय सिंह बिष्ट ही तो है यूपी का नया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मेरा कोना

: 26 बरस की उम्र में सांसद बनने वाले योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग के रेंजर रहे : सारी पढाई उत्तराखंड के गढवाल क्षेत्र से पूरी की है आदित्यनाथ ने : सन—02 में हिन्दू युवा वाहिनी का गठन का श्रेय भी योगी को है :

अरुणाभ रतूड़ी

उत्तराखंड: उत्तराखण्ड का एक और नायाब लाल आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर मनोनीत हो गया है। नाम है योगी आदित्यनाथ। उप्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने आज एक बैठक में सर्वसम्मति से आदित्यनाथ को यूपी के नये मुख्यमंत्री के पद के लिए चुन लिया है। गोरखपुर मन्दिर के वर्तमान में महन्त तथा गोरखपुर के सांसद हैं योगी आदित्यनाथ।

योगी आदित्यनाथ उत्तराखण्ड के पौडी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक के ग्राम पंचूर के हैं। योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जनवरी 1972 को ग्राम पंचूर,जनपद पौडी गढवाल में आनन्द सिंह बिष्ट तथा सावित्री देवी के घर पर हुआ था। पिता वन विभाग के रेंजर पद से वर्ष 1991 में सेवानिवृत हुये। माता सावित्री देवी गृहणी हैं। सात भाई बहनो में अजय सिंह बिष्ट पांचवें नम्बर के थे।

योगी आदित्यनाथ के बचपन का नाम अजय सिंह बिष्ट था। प्राथमिक शिक्षा ग्राम ठांगर के प्राथमिक विद्यालय में हुई। सन 1983 में स्थानीय इंटर कालेज चमकोट खाल से नौंवी तथा 1984 में गजा टिहरी से हाईस्कूल, 1986 में श्री भरत मन्दिर इण्टर कालेज ऋषिकेश से इण्टर,1989 में पीताम्बर दत्त स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से बी.एससी तथा 1991 में पी.जी.कालेज ऋषिकेश से अजय सिंह बिष्ट ने एमएससी किया।

वर्ष 1993 में गोरखपुर गये तथा 1994 में गोरखपुर के सांसद और महन्त अवैद्यनाथ ने अजय सिंह बिष्ट को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया तथा योगी आदित्यनाथ नाम दिया। वर्ष 1998 में सबसे कम उम्र 26 वर्ष की आयु में पहली बार गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनकर संसद में पहुंचे थे,वर्ष 1999 में दूसरी बार सांसद चुने गये। वर्ष 2004 में तीसरी बार गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनकर संसद गये। वर्ष 2009 में चौथी बार व 2014 में पांचवी बार सांसद चुने गये। वर्ष 2002 में योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू युवा वाहिनी का गठन किया।

अरूणाभ रतूडी की रिपोर्ट उत्तराखंड के दैनिक सक्षम उत्तराखंड से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *