पुलिस बोली: बापू हर्गिज देस मत छोड़ना

मेरा कोना

यौन आरोपों से इंकार कर रहे हैं आसाराम

इंदौर : अपने एक साधक की नाबालिग बेटी का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोपों से घिरे धार्मिक गुरु आसाराम बापू ने पुलिस का समन स्वीकार कर लिया है. इंदौर में जोधपुर पुलिस ने उन्हें नोटिस थमाया. वैसे खबर है कि इस नोटिस को हासिल करने के बाद आसाराम के मैनेजरों ने पुलिस को आश्वादसन दिया है कि वे इस मामले में पूरा सहयोग करेंगे और पूरा मैटर मैनेज कर लेंगे।

पुलिस ने आसाराम को 30 अगस्त को जोधपुर में रहने को कहा है. इस बीच पुलिस उन्हें देश न छोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. जोधपुर पुलिस की एक टीम ने आसाराम को ये नोटिस मंगलवार को इंदौर में उस समय थमाया जब वे आश्रम में अपने भक्तों से घिरे थे. पुलिस के मुताबिक आसाराम ने पूछताछ में सहयोग का वादा किया है. जोधपुर के पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा ने बताया कि आसाराम को 30 अगस्त को जोधपुर में पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा गया है.

“पूरे मामले में साजिश की गई है. मामले की जांच से पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है.” यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की के मुताबिक आसाराम ने विशेष अनुष्ठान के नाम पर 15 अगस्त को जोधपुर के निकट एक आश्रम में उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया. हम आपको बताते हैं इन हालातों के बावजूद आसाराम इन आरोपों से इनकार करते हैं. पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और लड़की का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है.

मंगलवार को समाचार चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में आसाराम बापू ने इन सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा “पूरे मामले में साजिश की गई है. मामले की जांच से पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है.”

धार्मिक और आध्यात्मिक गुरूओं की करतूतों को अगर देखना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- घिनौने गुरू-घंटाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *