मुसलमान या तो समझ जाएं, वरना निर्णायक संघर्ष अवश्‍यम्‍भावी

मेरा कोना

: पैगम्‍बर मोहम्‍मद पर टिप्‍पणी करने वाले मामले में जेल जा चुके कमलेश तिवारी के तेवर अभी भी तीखे : हिन्‍दू महासभा की छीछालेदर हो चुकी है देश में, मौजूद हैं चार-चार अध्‍यक्ष : मुसलमान या तो समझ जाएं, या फिर निर्णायक संघर्ष अवश्‍यम्‍भावी :

कुमार सौवीर

लखनऊ : हिन्‍दू महासभा छोड़ कर अब एक नया राजनीतिक पार्टी बना चुके और हाल ही अपनी प्रचण्‍ड हिन्‍दू छवि के चलते लम्‍बे समय तक जेल में बंद रहने के बावजूद  कमलेश तिवारी के तेवरों में कोई भी बदलाव नहीं पड़ा है। उनका दावा है कि वे मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हिन्‍दू संस्‍कृति को बचाने और हिन्‍दू को गर्व करने लायक हालातों में कोई भी अड़चन पैदा करेगा, तो उसका प्रचण्‍ड विरोध करेंगे। भले ही वह मुसलमान हों, या फिर कोई और। कमलेश का साफ तौर पर कहना है कि यह हिन्‍दू राष्‍ट्र है, और यहां के प्रत्‍येक नागरिक को हिन्‍दू संस्‍कार ही अपनाने होंगे। और खास तौर पर तो मुसलमानों को तो यह तथ्‍य स्‍पष्‍ट समझ लेना चाहिए। अब मुसलमान या तो इस बात को ठीक से समझ जाएं, अन्‍यथा देश का हिन्‍दू निर्णायक संघर्ष छेड़ेगा।

दुबले-पतले, डील-डौल में छोटे, आवाज कमजोर, लेकिन जज्‍बा बेहिसाब है कमलेश तिवारी में। सीतापुर के महमूदाबाद अवध के मूल‍ निवासी कमलेश तिवारी लखनऊ के शिया कालेज में एलएलबी पढ़ने आये थे, लेकिन दूसरे साल की परीक्षा में हुए जबर्दस्‍त बवाल के बाद ढाई सौ छात्रों के साथ ही उनका भी निष्‍कासन हो गया। अब राह राजनीति हो गयी, और उसमें धारा बन गयी हिन्‍दुत्‍व। हिन्‍दू महासभा में शामिल हो गये, और उसी के दफ्तर में डेरा जमा लिया। अंदाज बेअंदाज था ही, इसलिए कई बार जेल की यात्रा भी करनी पड़ी।

लेकिन सपा सरकार के आखिरी बरस फायर-ब्रांड और ऐलानिया बदतमीज आजम खान ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को समलिंगी कह दिया तो कमलेश ने उसका जबर्दस्‍त जवाब दिया, और सीधे मोहम्‍मद पर हमला बोल दिया। अखिलेश यादव ने उन्‍हें जेल में डाला और रासुका लगा दिया। जेल में तनहाई बैरक में डाल दिया गया। जेल में मुख्‍तार अंसारी के गिरोह से भिड़ंत हुई, तो कमलेश को उन्‍नाव जेल भेज दिया गया। हाईकोर्ट ने रासुका की नोटिस खारिज कर दी, और 11 महीने बाद कमलेश जेल से बाहर हो गये।

प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम ने कमलेश तिवारी से उनके बारे में लम्‍बी बातचीत की। इस वार्तालाप में कमलेश ने कई ऐसे पहलुओं का पर्दाफाश किया, जो अब तक अनजाने ही रहे हैं।

कमलेश तिवारी से हुई बातचीत अगर आप देखना-सुनना चाहते हैं, तो कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

प्रचण्‍ड हिन्‍दुत्‍व का झंडाबरदार कमलेश तिवारी

https://youtu.be/vOAuTktVGeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *