दूध बना काल, मां ने दो मासूमों समेत दी जान

सैड सांग

 

आजमगढ़ के कप्‍तानगंज में हुआ हादसा

तीन मौतों से सहमा गरीबी से त्रस्‍त पूर्वांचल

जेठानी के ताने सहन नहीं कर सकी शशिकला

जिन बच्‍चों को उसने जन्‍म दिया, अपनी छाती का दूध पिलाकर पाला-पोसा और बड़ा किया, उन्‍हीं की जान उसने गाय के दूध के विवाद में ले ली। आजमगढ़ में हुए इस हादसे में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्‍चों को महज इस लिए जहर देकर मार डाला, क्‍योंकि उसकी जेठानी ने उसके भूखे बच्‍चों के लिए दूध का हिस्‍सा देने से मना कर दिया था। बाद में इस महिला ने खुद भी जहर खाकर अपनी इहलीला खत्‍म कर ली।

पूर्वांचल की गरीबी आजादी के बाद से ही सुर्खियों में रही है। पहली विधानसभा में गाजीपुर से सांसद विश्‍वनाथ गहमरी ने यहां गरीबी की विभीषिका का मुद्दा उठाकर पूरी लोकसभा को रूला दिया था। बाद में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पूर्वांचल की बदहाली और उससे निपटने के उपायों को खोजने के‍ लिए पटेल आयोग का गठन किया। लेकिन वक्‍त की धारा में वह सारे प्रयास बह गये। हालांकि नेताओं ने यहां की गरीबी को अपनी राजनीति का मुद्दा बनाया और इसी मुद्दे ने इन नेताओं को विधानसभा से लेकर लोकसभा तक पहुंचाया, मगर पूर्वांचल की गरीबी जस की तस ही रही। लेकिन नेताओं की करतूतों ने यहां गरीबी के खिलाफ अमीरों की एक बड़ी खाई जरूर खोद दी। उसी का खामियाजा 17 जून की रात आजमगढ़ के एक गरीब परिवार को भुगतना पड़ा।

 

मामला यहां के कप्‍तानगंज का है। लहरपुर गांव में रहने वाली तीस साल की शशिकला यादव के दो बेटे थे। एक तो दस साल का हिमांशु और दूसरा छह साल का प्रियांशु। तीन साल पहले विधवा हुई शशिकला का जीवन बहुत गरीबी में बीत रहा था, जबकि उसकी जेठानी रंजना यादव अपने मायके पक्ष से खासी मजबूत थी। घटनाक्रम के अनुसार 17 जून की शाम को रंजना के मायके से गाय का दूध आया था। रंजना अपने बच्‍चों में वह दूध बांट ही रही थी कि अचानक हिमांशु और प्रियांशु भी वहां पहुंच गये और दूध मांग बैठे। इस पर रंजना ने झुंझलाते हुए दोनों को जमकर झिड़क दिया। पास ही बैठी शशिकला को रंजना का यह व्‍यवहार नागवार गुजरा तो उसने हस्‍तक्षेप कर दिया। बताते हैं कि इस पर रंजना ने उसे भी बुरा-भला बताते हुए खरीखोटी सुना दी। इस घटना से शशिकला कुछ यूं आहत हुई कि रात में ही उसने हिमांशु और प्रियांशु के भोजन में जहर मिला कर खिला दिया और खुद भी खा लिया। शनिवार की सुबह तीनों की लाशें मिलीं। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *