मियों से खरीददारी न करने पर विधायक से जवाब-तलब

दोलत्ती

: प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष ने मामले का संझान लिया, दी गयी नोटिस : विद्यासागर सोनकर ने किया ऐलान, एक हफ्ते में जवाब मांगा :
दोलत्‍ती संवाददाता
लखनऊ : घृणा की राजनीति करना देवरिया के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी पर लगता है कि काफी भारी पड़ने वाला है। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सुरेश तिवारी को नोटिस जारी करके अपना जवाब एक हफ्ते भर के भीतर देने का निर्देश दिया है। इस बारे में प्रदेश के महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने सुरेश तिवारी को लिखित नोटिस तामील करा दी है।
आपको बता दें कि बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने हाल ही अपने बड़बोले अंदाज में अपने समर्थकों को कोरोना संकट से उबरने के लिए रामबाण इलाज सुझाया था। इस बीजेपी विधायक ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया था कि लोग अब मियां लोगों यानी मुसलमानों से सब्जी नहीं खरीदा करें। हैरत की बात है कि यह बात खुलेआम कह दी थी सुरेश तिवारी ने। वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक सुरेश तिवारी की इस करतूत से भारतीय जनता पार्टी की खासी किरकिरी हो रही है। बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी इस वीडियो में जोर देकर बोल रहे हैं कि:- एक चीज का ध्यान में रखिये आप लोग। मैं सबको बोल रहा हूं। ओपनली। कोई भी मियां के यहाँ से सब्जी नही खरीदेगा। सूत्र बताते हैं कि विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस मामले में कहा कि वह 17 अप्रैल को बरहज गए थे। वहां जनता ने हमसे पूछा कि सुनने में आ रहा है कि मुस्लिम लोग सब्जियों पर थूक कर बेच रहे हैं। तो हमने कहा कि भाई ऐसी बात है और विश्वास नहीं है तो उनसे सब्जियां न खरीदें।बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि ओवैसी खुलेआम हिंदुओं को गाली देता है तो कोई विरोध नहीं करता और एक विधायक अपनी जनता को सुझाव देता है तो क्या गलत है। लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं।

1 thought on “मियों से खरीददारी न करने पर विधायक से जवाब-तलब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *