सरकार कहां थी जब सिटी मैजिस्ट्रेट को पीटा था रामबृक्ष ने

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: अब तो केवल बकलोल कमिश्नरी ही होगी कमिश्नरी जांच के नाम पर : एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं यादव पर, कार्रवाई एक नहीं : एसएसपी आफिस के सामने से सैल्यूट लेता था रामबृक्ष यादव :

कुमार सौवीर

लखनऊ : मथुरा में आतंक बन चुके रामबृक्ष यादव ने डेढ़ साल पहले भी जवाहर बाग में पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया था। उद्यान विभाग के कर्मचारियों के मकान पर कब्जा करने के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट जांच करने गये तो उनकी जान के लाले पड़ गए। खरबों रूपयों कीमती वाली इस करीब तीन सौ एकड सरकारी जमीन पर जबरिया काबिज बैठे रामबृक्ष के चेलों ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सरेआम सडक पर लाठियों से पीटा और वहां मौजूद पुलिस वालों से वायरलैस सेट और लाठियां लूट लीं।

लेकिन इस हादसे, और इसके पहले और उसके बाद के ऐसे किसी भी हिंसक और गुण्डांगर्दी पर पुलिस और प्रशासन ने कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं की। सभी अफसरों में यह खुली चर्चा चलती है कि यह अवैध कब्जा सरकार की शह पर है और इस कब्जे को बरकरार रखने के लिए ही सरकार वहां अपना और अवैध कब्जेदारों का पसंदीदा डीएम और एसएसपी तैनात करती है। इतना ही नहीं, रामबृक्ष यादव के नाम पर पूरा प्रशासन ही दहल जाता था। कलेक्ट्रेट और एसएसपी आफिस के सामने से वह उस अंदाज में निकलता था जैसे कोई पुलिस या प्रशासन का अफसर सैल्यूट लेता है। उसके सामने डीएम और एसएसपी की घिग्घी बंध जाती थी।

डेढ़ साल पहले हुए ऐसे एक हादसे में भी ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गयी थी। घायल एसओ की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। देर रात हुए बवाल में पुलिस ने शुक्रवार को 20 सत्याग्रहियों सहित 600 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एक समाचार पत्र के अनुसार गत 15 मार्च से डेरा जमाए बैठे सत्याग्रही सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाने के लिए हाईवे पर गेट बना रहे थे। इसकी भनक लगते ही सिटी मजिस्ट्रेट हेमसिंह, एसओ सदर प्रदीप पांडेय मौके पर पहुंचे। सत्याग्रहियों ने लाठियों से इन पर हमला बोल दिया। अधिकारियो और पुलिस में भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों से डंडा-वायरलेस सेट छीन लिए गए।

यूपी के आईएसएस अफसरों से जुड़ी खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

बड़ाबाबू

इसी दरम्यान फायरिंग होने लगी। सिटी मजिस्ट्रेट हेमसिंह एक खोखे के पीछे दुबक गए। एसओ प्रदीप पांडेय, एसओ हाईवे सुरेंद्र यादव, शहर कोतवाल कुंवर सिंह यादव सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, सिटी मजिस्ट्रेट डर के मारे थर-थर कांप रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एसओ प्रदीप पांडेय को शुक्रवार को आगरा रेफर कर दिया गया।

शुक्रवार को पुलिस ने बलवा, पुलिस की पिटाई और उस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी सेट छीनने, फायरिंग करने के आरोप में थाना सदर बाजार में सत्याग्रहियों के नेता रामबृक्ष यादव, चंदन बॉस, शिवमंगल, वीर सिंह यादव, अशरफीलाल चौहान, महीपाल सिंह, प्रेमचंद, वंशगोपाल पटेल आदि समेत 20 लोगों को नामजद किया गया। जबकि कुल 500-600 अज्ञात लोगों के खिलाफ उक्त आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की गई।

लेकिन इसके और इसके बाद की कई अनेक हिंसक वारदातों पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। वजह यह कि सरकार की शह थी और प्रशासन में आला अफसर उन उपद्रवियों के ही पक्ष में काम कर थे।

मथुरा में हुए हादसे से जुड़ी खबरें देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

मथुरा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *