दो गैंगरेप-आरोपियों ने किया आत्महत्या का प्रयास

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

मणिपाल मेडिकल छात्रा से दुराचार में दबोचे गये थे युवक

उडुपी : मणिपाल विश्वविद्यालय की मेडिकल छात्रा के अपहरण और गैंगरेप के सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के डर से दो आरोपियों ने आत्महत्या का विफल प्रयास किया।

तीनों ने 20 जून की रात साढ़े ग्यारह बजे छात्रा को उस वक्त अगवा कर लिया था जब वह मणिपाल विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी से घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद कर लिया है। पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिम क्षेत्र) प्रताप रेड्डी ने बताया कि आरोपी योगेश संतप्पा पुजारी (30) ने जहरीला पदार्थ खाकर बृहस्पतिवार सुबह उडुपी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फोन कर मामले में शामिल होने की बात कबूल की। उसका मोबाइल ट्रैक कर पुलिस ने योगेश को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर है। योगेश ने ही पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी हरिप्रसाद पुजारी (26) का नाम उजागर किया।

तीसरे आरोपी आनंद (28) को सनक्कीबेट्टू गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आनंद ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा है कि पूछताछ में पीड़िता द्वारा सहयोग नहीं करने के कारण आरोपियों को पकड़ने में देरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *