हे भगवान ! दिन-रात फोटो खींचा करती है यह लड़की

सक्सेस सांग

: आर्ट्स कालेज से छायांकन से एमए किया है सविता चौधरी ने, अब मांगलिक उत्‍सवों में हस्‍तक्षेप : पहले बेहूदा कटाक्ष झेलती थीं युवतियां, अब लोग उनकी जिजीविषा और हौसलों की सराहना करते हैं : काम के पहले कई दिनों तक एक-एक स्‍टेप को नापने-परखने-साधने में जुटती है सविता की टोली :

कुमार सौवीर

लखनऊ : जी हां, उन्‍हें घूरिये मत, निहारिये और उनके हौसलों और क्षमताओं की सराहना भी कीजिए। मुक्‍त-कण्‍ठ से। बधाई दीजिए, हौसला बढ़ाइये ऐसे आलीशान समारोहों को भी, और उसमें अपना भविष्‍य संजोने वाली उन जी-दार युवतियों को भी, जो अभी करीब पांच-सात साल पहले समाज में अबला मानी जाती थीं, और जब उन्‍हें बाजार में खुद की हैसियत की ईंटें जुटाने का कोशिश करते देखा जाता था, तो यही समाज उन्‍हें अनर्गल-बेहूदा कटाक्ष-ताना मारा करता था।

तो पहली बात तो इस समारोह की, जिसमें सबला बनने की कोशिश कर रही युव‍तियां सफलता के पायदानों को नापने में जुटी हैं। दरअसल, यह पैसे के मामले में सक्षम-हैसियतदारों का समारोह है जिससे पहुंचते ही आमंत्रित या देखने वाले लोगों को ऐसा आभास लगेगा कि वह किसी अद्भुत परी-लोक में जुट गये हैं। चाहे वह परिकल्‍पना की बात हो या फिर सजावट की। प्रवेश-द्वार से लेकर पाण्‍डाल तक का रास्‍ता, विवाह-मांड़व से लेकर भोजन-पाण्‍डाल। सब का सब गजब। चकाचौंध। अपने मेहमानों को शाही स्‍वागत कीजिए और मजबूर कीजिए कि आपके मेहमान आपकी तारीफ के पुल बांधने में अगले कई बरसों को अपनी आंखों में संजाये रखें।

मगर उसमें वह एक पक्ष और भी मौजूद है, जो ऐसे दिवा-स्‍वप्‍नों को संजोने की प्रक्रिया का अनिवार्य है। उसके बिना तो ऐसे सपने संजा पाना मुमकिन नहीं हो सकता। वह है यादों के पलों को कैमरे में कैद करने वाला। लेकिन यहां यह जिम्‍मा एक युवक ही नहीं, बल्कि उसके साथ कांधे-से-कांधा नापती एक युवती भी है।

यह फोटोग्राफर हैं, जिनका नाम है सविता चौधरी और मनीष। गोंडा, मनकापुर आईटीआई के अधिकारी की बेटी है सविता जबकि मनीष लखनऊ के बाबूगंज के रहने वाले हैं। आजकल तो वाकई कमाल कर रही है सविता और उसकी यह टीम। सविता ने लखनऊ विश्‍वविद्यालय के आर्ट्स कालेज से मास्‍टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन फोटोग्राफर, फैशन और मॉडलिंग। उसकी बातचीत में किसी माहिर प्रोफेसर की सी शैली-समझ साफ दिखायी पड़ती है। उधर उनके सहयोगी है रायबरेली नौसिखुआ युवक पीयूष दीक्षित। सविता इस टोली की लीडर है।

कहीं, कभी भी किसी को अगर प्रोफेशनल अंदाज की फोटोज की जरूरत हो, तो सविता, मनीष और उसकी टीम मौजूद है। बिलकुल अनोखे अंदाज से हर पलों को खींचने-बटोरने में महारत है सविता-मनीष को। लेकिन भइया, कन्‍फुजियाइये नहीं, यह सारी फोटोज मैंने ही खींची हैं, आज की शाम ही। सविता-मनीष का काम तो उससे करोडों गुना लाजवाब है।

हालांकि मैं करीब 15 दिन पहले इस टोली से मिला था। डालीगंज निवासी मेरे पुराने मित्र केके दीक्षित के घर में रहती है सविता। केके वाली आभा भाभी से बातचीत के दौरान उससे मुलाकात हुई और फिर मैंने कई टुकड़ों मे उससे बातचीत करने और समझने की कोशिश की थी। लेकिन आज मुझे अचानक आलमबाग में दिख गयी यह टोली। बिलकुल चुस्‍त-मस्‍त-गम्‍भीर। कोशिश यह कि काम श्रेष्‍ठतम हो और चूक कम से कम हो। या बिलकुल न हो। अपने काम को अधिकतम हासिल करने में जुटी सविता-मनीष अपने काम के पहले कई दिनों तक एक-एक स्‍टेप को नापने-परखने और साधने में जुटते रहते हैं। सारे कार्यक्रम के दौरान पूरी सज्‍जा पर सविता-मनीष सलाहकार के तौर पर देखते हैं, सलाह देते हैं।

मैं फिलहाल तो इन बच्‍चों के हौसले को सलाम देता हूं। आशीर्वाद भी देता हूं। वजह यह कि फिलहाल तो यह दोनों लोग सिकमी तर्ज पर काम कर रहे हैं, मसलन काम कोई दूसरा हासिल करता है, और इस टोली को कमीशन पर थमा देता है। लेकिन मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में यह टोली खुद की कूबत में काम हासिल करेगी।

आमीन

(अपने आसपास पसरी-पसरती दलाली, अराजकता, लूट, भ्रष्‍टाचार, टांग-खिंचाई और किसी प्रतिभा की हत्‍या की साजिशें किसी भी शख्‍स के हृदय-मन-मस्तिष्‍क को विचलित कर सकती हैं। समाज में आपके आसपास होने वाली कोई भी सुखद या  घटना भी मेरी बिटिया डॉट कॉम की सुर्खिया बन सकती है। चाहे वह स्‍त्री सशक्तीकरण से जुड़ी हो, या फिर बच्‍चों अथवा वृद्धों से केंद्रित हो। हर शख्‍स बोलना चाहता है। लेकिन अधिकांश लोगों को पता तक नहीं होता है कि उसे अपनी प्रतिक्रिया कैसी, कहां और कितनी करनी चाहिए।

अब आप नि:श्चिंत हो जाइये। अब आपके पास है एक बेफिक्र रास्‍ता, नाम है प्रमुख न्‍यूज पोर्टल  www.meribitiya.com। आइंदा आप अपनी सारी बातें हम www.meribitiya.com के साथ शेयर कीजिए न। ऐसी कोई घटना, हादसा, साजिश की भनक मिले, तो आप सीधे हमसे सम्‍पर्क कीजिए। आप नहीं चाहेंगे, तो हम आपकी पहचान छिपा लेंगे, आपका नाम-पता गुप्‍त रखेंगे। आप अपनी सारी बातें हमारे ईमेल kumarsauvir@gmail.com पर विस्‍तार से भेज दें। आप चाहें तो हमारे मोबाइल 9415302520 पर भी हमें कभी भी बेहिचक फोन कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *