कुमार सौवीर फिर फंसे मानहानि के लफड़े में, नोटिस पहुंची पांच लाख की

मेरा कोना

: नोटिस से प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम और कुमार सौवीर के छक्‍के छूटे : जौनपुर के पत्रकार नौशाद अली ने मुझे दी है मुआवजे की नोटिस, बोले है कि बहुत ज्‍यादा प्रतिष्‍ठा बर्बाद हुई : कहा है कि मुआवजा नकद अदा कर लिखित माफी मांगो, वरना… :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

लखनऊ : प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम और कुमार सौवीर के खिलाफ होने वाली गतिविधियों पर तालियां बजाने और जश्‍न मनाने वालों के लिए एक खुशखबरी है। एक पत्रकार ने कुमार सौवीर के खिलाफ मानहानि और प्रतिष्‍ठा पर कींचड़ फेंक कर उन्‍हीं प्रतिष्‍ठा को बर्बाद और गारत करने का एक मुकदमा दायर करने की कवायद छेड़ दी है। फिलहाल तो यह कवायद नोटिस के तहत जारी की गयी है, लेकिन इस नोटिस में साफ-साफ कहा गया है कि अपने कृत्‍यों का मुआवजा के तौर पर कुमार सौवीर नालिश करने वाले वादी से पांच लाख रूपयों का भुगतान का भुगतान करें, अन्‍यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

नौशादअली से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकारिता के नाम पर रंगदारी

स्‍वतंत्रता दिवस के ठीक अगले दिन यानी 16 अगस्‍त-2017 को यह नोटिस जौनपुर के एक शख्‍स ने जारी की है। नोटिस करने वाले का नाम है डॉक्‍टर सैयद नौशाद अली। इस नोटिस में डॉक्‍टर अली का अता-पता कोठियाबीर, पुरानी बाजार, कोतवाली, जौनपुर दर्ज किया गया है। इन डॉक्‍टर साहब ने अपनी इस नोटिस में साफ कहा है कि 27 जुलाई-17 को इस पोर्टल में इस खबर से उनकी छवि, प्रतिष्‍ठा और मान आदि पर बेहद बुरा और प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

जौनपुर की खबरें देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

हर सू जौनपुर

उनका कहना है कि वे वे एक बहुत इज्‍जतदार और प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, और समाज में उनकी एक जबर्दस्‍त छवि है। पूरे जिले ही नहीं, बल्कि देश भर में उनका नाम और काम-धाम बेहद सम्‍मान के साथ लिया और पहचाना जाता है। लेकिन प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम में कुमार सौवीर ने उनके बारे में जो कुछ भी लिखा है वह आपराधिक कृत्‍य की श्रेणी में आता है। डॉ अली ने कुमार सौवीर की उस रिपोर्ट पर अपना सख्‍त ऐतराज दर्ज कराया है जिसमें लिखा गया था- देखो देखो, यह पत्रकार फिर जेल जाएगा।

डॉ अली के अनुसार इस रिपोर्ट से उनकी प्रतिष्‍ठा के साथ ही साथ उनके व्‍यवसाय को भी अपूरणीय क्षति हुई है। इस नोटिस हासिल करने के दस दिन पहले के भीतर पांच लाख रूपयों का मुआवजा अदा कर दें, वरना कानूनी पचड़े भुगतें। नोटिस में साफ-साफ दर्ज किया गया है कि पांच लाख रूपयों का यह भुगतान न होने पर डॉक्‍टर सैयद नौशाद अली जनाब सीधे अदालत पर चढ़ाई कर देंगे नौशाद अली।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

बहरहाल,  इस नोटिस से कुमार सौवीर और उनके पोर्टल में जबर्दस्‍त खलबली और आतंक का माहौल बन गया है। समझ में नहीं रहा आ रहा है कि अब तक केवल भिक्षा पर संचालित करने के बल पर चल रहे इस प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम, और केवल जहां-तहां भीख मांग-मांग कर अपना जीवन-यापन कर रहे कुमार सौवीर पांच लाख रूपयों का भुगतान कैसे पायेंगे। बमुश्किलन दो जून की रोटी का जुगाड़ करने वाला यह पत्रकार आखिर पांच लाख रूपयों का भुगतान कैसे कर पायेगा।

बहरहाल, डॉक्‍टर सैयद नौशाद अली साहब जनाब द्वारा कुमार सौवीर को दी गयी नोटिस निम्‍नवत प्रकाशित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *