खबरों को छानेंगे पत्रकारिता के दिग्‍गज, अपनी जेब से नये पोर्टल की तैयारी

बिटिया खबर

: सत्‍यहिन्‍दी डॉट कॉम में नकवी की टीम करेगी खबरों का पोस्‍टमार्टम : कमर वहीद नकवी और धीरेंद्र नागर की टीम का सहयोग करेंगे शैलेश, आशुतोष और शीतल : मकसद मिशनरी, खबरों में होने वाले खेल-घोटालों का पर्दाफाश होगा :

कुमार सौवीर
नई दिल्‍ली : देश के कई बड़े-दिग्‍गज हिन्‍दी पत्रकार रही कई शख्सियतें पिछले लम्‍बे समय से पत्रकारिता की मुख्‍यधारा से फिसली पड़ी थीं। लेकिन अब इन लोगों ने अपना एक नया ठीहा तैयार कर लिया है। ताजा खबर कि इन लोगों ने एकजुट होकर एक सिंडीकेट के तौर पर एक नया न्‍यूज पोर्टल लांच करने का फैसला किया है। इस पोर्टल का नाम होगा सत्‍यहिन्‍दी डॉट कॉम। इस पोर्टल के प्रारूप पर काम तेज चल रहा है और उम्‍मीद जतायी जाती है कि अगले हफ्ते तक इस पोर्टल को बाजार में लांच कर लिया जाएगा।
आजतक के बाद इंडिया टीवी तक में काम कर चुके कमर वहीद नकवी पिछले कई बरसों से खाली बैठे थे। हालांकि आजतक से रिटायर होने के बाद उन्‍होंने कुछ बेरोजगारी भोगी थी, लेकिन बाद में वे इंडिया टीवी में शामिल हो गये थे। मगर एकाध महीने के बाद ही उनका और इंडिया टीवी का एक दूसरे के प्रति मोह भंग कुछ ऐसा हुआ कि उन्‍होंने नौकरी ही छोड़ दी। इसके बाद से चर्चाएं चलीं कि वे क्राइम पर आधारित एक चैनल शुरू करने जा रहे हैं। करीब तीन बरस पहले दोलत्‍ती से बातचीत में नकवी ने बताया था कि फिलहाल उनके पास प्रस्‍ताव तो है, लेकिन कई मसलों पर बातचीत स्‍पष्‍ट न हो पाने के चलते वे अभी कोई फैसला करने की स्थिति में नहीं है। इसके बाद से ही नकवी जी खामोश ही बैठे थे।
लेकिन अचानक उनके नाम सुर्खियों में आने लगा है। प्रिंट, इलेक्‍ट्रानिक चैनल के बाद अब वे पोर्टल की दुनिया में अपने हुनर पर हाथ साफ करेंगे। उनके साथ हैं धीरेंद्र नागर, जो नवनभारत डॉट कॉम के संपादक रह चुके थे। यह पोर्टल का नाम है सत्‍य हिन्‍दी डॉट कॉम। यह दीगर पोर्टलों के चरित्र से अलग अब केवल खबरों की दुनिया का पोस्‍टमार्टम किया करेगा। मकसद मिशनरी होगी। ताकि खबरों में होने वाले खेल-घोटालों का पर्दाफाश किया जा सके।
इस पोर्टल को शैलेश, आशुतोष और शीतल पी सिंह भी सहयोग करेंगे। शैलेष कई अखबारों से होते हुए आजतक में रह चुके हैं, उसके बाद वे न्‍यूज 24 की ट्रेनिंग के भी प्रभारी रह चुके हैं। आशुतोष आजतक छोड़ कर आप पार्टी में जुटे थे, जबकि शीतल पी सिंह अमर उजाला, चौथी दुनिया के बाद इंडिया टुडे में काम कर चुके हैं। खबर तो यह भी है कि इन लोगों ने इस पोर्टल को मिशन के तौर पर पेश करने की तैयारी की है और इसके लिए यह पांचों लोग अपनी-अपनी जेब से पैसा खर्च करेंगे।
कुछ भी हो, लम्‍बे समय तक खलिहर रह चुके इन पत्रकारों की लाइट चेक करने के लिए आप सब लोग अपना-अपना टेस्‍टर लेकर तैयार रहिये, ताकि सत्‍यहिन्‍दी का गूदा चेक किया जा सके। साथ ही यह भी आंका जा सके कि लम्‍बे समय तक खाली रहने के बावजूद धर्मराज-नुमा नकवी के नेतृत्‍व में इन पांडवों की टीम क्‍या-क्‍या गुल खिला पायेगी और उसका आर्थिक ढांचा कितने दिनों तक बरकरार रह पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *