खरबों वाली दुल्‍हन ब्राह्मणी की शादी पर हंगामा, नोट बदलने वाले ड्राइवर के सुसाइड नोट से हंगामा

सैड सांग

: कर्णाटक के मंत्री व खनन माफिया जनार्दन रेड्डी की बेटी है ब्राह्मणी : ड्राइवर केसी रमेश के सुसाइड नोट में दर्ज है कि उसने 100 करोड़ के नोट बदले : पीसीएस अफसर का ड्राइवर था रमेश : हाल ही नोएडा में हुई ब्राह्मणी के आलीशान विवाह समारोह चर्चाओं में रहा :

संवाददाता

नई दिल्ली : हिन्‍दुस्‍तान की बेशकीमती और बहुचर्चित विवाह की दुल्‍हन रही ब्राह्मणी के सुनहले पलों में अब एक कलंक जुड़ गया है। किसी राजा-महाराजा के यहां हुई शादियों की रौनक को फीका करने वाली ब्राह्मणी की शादी को लेकर एक ड्राइवर की आत्‍महत्‍या जुड़ गया है। कर्णाटक के एक पीसीएस अफसर और खनन अधिकारी भीमा नायक के ड्राइवर केसी रमेश ने अपनी आत्‍महत्‍या के पहले लिखी एक चिट्ठी में लिखा है कि इस शादी के लिए उसने एक सौ करोड़ रूपयों की नकदी की बदली-बदली करायी थी। रमेश ने इस पत्र में खुद के खिलाफ हत्‍या की आशंका तक जतायी है। नोट में लिखा है कि इस सरकारी अधिकारी ने शादी के लिए रेड्डी के 100 करोड़ के काले धन को सफेद किया था। ड्राइवर केसी रमेश, मांडया जिले के मड्डूर में एक लॉज में मृत पाया गया।

रमेश ने सुसाइड नोट में ये भी दावा किया है कि रेड्डी और कर्नाटक सरकार का अफसर उसका मानसिक शोषण करते थे। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि करोड़ों का कालाधन सफेद किया जा चुका है जिसके लिए सरकारी अफसर को 20 फीसद कमीशन दिया गया है। गौरतलब है कि चालक ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें दावा किया गया है कि उसे इस बात की जानकारी मिल गयी थी कि खनन कारोबारी की बेटी की शादी के लिये 100 करोड़ रूपये का कालाधन सफेद धन में बदला था। पुलिस ने आज बताया कि के सी रमेश ने मांड्या जिले के मद्दुर के एक लॉज में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि रमेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है।

पुलिस को मिले नोट में रमेश ने बेंगलुरू के विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक की कथित गैर-कानूनी गतिविधियों का जिक्र किया है। अपनी मौत के लिए अधिकारी और उनके निजी चालक को जिम्मेदार ठहराते हुए रमेश ने आरोप लगाया कि उसकी जान को खतरा था क्योंकि उसे नायक द्वारा कथित तौर पर किये गये अवैध कार्यों और इस बात की जानकारी मिल गयी थी कि रेड्डी की बेटी की शादी के लिए उन्होंने किस प्रकार से काले धन को सफेद किया था।पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।

रमेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि कि मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही थी, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं. सुसाइड नोट के अनुसार रेड्डी एक भाजपा सांसद श्रीमालू के साथ अकसर नायक से मिलते थे. रेड्डी की बेटी की शादी से पूर्व भी एक पांच सितारा होटल में इनकी मुलाकात हुई थी.

गौड़ा का आरोप है कि नायक को रेड्डी से 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था.‌ गौरतलब है कि रेड्डी इन दिनों चर्चा में है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपये खर्च किये और 50,000 से ज्यादा मेहमानों का स्वागत किया. जबकि नोटबंदी के कारण लोग बुरी तरह से प्रभावित हैं और सबके पास कैश की सख्त कमी है. गौरतलब है कि खनन घोटाला के आरोपी रेड्डी ने चार साल बेंगलुरू और हैदराबाद की जेल में बिताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *