कानपुर में पत्रकार की गोली मार कर हत्‍या

सैड सांग

: किसी दैनिक समाचार पत्र में बिल्‍हौर का संवाददाता था नवीन गुप्‍ता : इसके पहले गाजीपुर में भी हो चुकी है एक पत्रकार की गोली मार कर हत्‍या : फिलहाल किसी भी अखबार के प्रबंधन ने फिलहाल इस मृत व्‍यक्ति को अपने संस्‍थान से जुड़े होने का दावा नहीं किया :

मेरी बिटिया संवाददाता

कानपुर : जिस तरह प्रदेश में आपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है, लगता है कि पत्रकारों की शामत आ गयी है। अभी कुछ दिन पहले ही यूपी में पूर्वांचल से जिले गाजीपुर के एक ग्रामीण पत्रकार की गोली मार कर हत्‍या हो गयी थी, और आज कानपुर के बिल्हौर इलाके में हत्‍यारों ने एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में इस पत्रकार की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। 24 घंटे के अंदर तीसरी हत्या से पूरा कानपुर जिला दहशत में है।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

उधर हैरत की बात है कि किसी भी समाचार संस्‍थान ने नवीन गुप्‍ता को अपने संस्‍थान से सम्‍बद्ध होने का कोई भी दावा नहीं किया है। यह हालत छोटे व ग्रामीण इलाकों में जान पर खेल कर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों की जमीन हालत की परिचायक है। आपको बता दें कि गाजीपुर में ही हिन्‍दुस्‍तान अखबार के एक पत्रकार को जब एक पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फोन पर धमकी दी थी, उस समय भी हिन्‍दुस्‍तान अखबार के सम्‍पादक ने उस मामले में अपना पल्‍ला झाड़ लिया था। इतना ही नहीं, देवरिया में भी एक पत्रकार राजन सिंह को बेवजह नौकरी से निकाल दिया गया, लेकिन कागजों में इस अखबरर ने एक बार भी यह नहीं माना कि राजन सिंह उनके अखबार का रिपोर्टर है। प्रदेश में ऐसी घटना बेहिसाब हैं, जब पत्रकारों पर हुए हमले या आक्रमण या उत्‍पीड़न पर उनके संस्‍थानों ने अपना पल्‍ला झाड़ लिया। अखबारों के लिए अपनी जान जोखिम में डालते रहते हैं, लेकिन उन पर हमला या उत्‍पीड़न पर उनका समाचार संस्‍थान कन्‍नी काट लेता है।

कानपुर से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

कानपुर

गुरुवार देर शाम बिल्हौर कोतवाली के नगर पालिका के पास की ये घटना है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बिल्हौर तहसील में संवाददाता नवीन गुप्ता को अज्ञात बदमाशों ने आज देर शाम उस समय गोली मार दी जब वह अपने दफ्तर से खबर से सिलसिले में बाहर निकले थे। गोली चलने के बाद  पूरे बाजार में दहशत फैल गयी। आननफानन लोगों ने घायल को अस्‍पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय नवीन ने दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। हत्या के बाद सभी फरार हो गए।  बदमाशों ने नवीन को दो गोलियां मारी थीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शक के आधार पर पुलिस ने बिल्हौर के ही 3 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। लेकिन अभी तक किसी भी नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *