जलोटा पर थूकने के पहले खदीजा, राधा और सीता का किस्‍सा भी सुन लो

बिटिया खबर
: शादी ब्याह मर्द औरत की पसंदगी और दोनों का जाती मामला : हजरत मुहम्मद (सल.) ने अपने से उम्र में बहुत बड़ी हजरत खदीजा से शादी की तो वह महानता थी : राधा जी कृष्ण जी से उम्र में बड़ी थीं। उनका राधा से विवाह नही हुआ लेकिन प्रेम चलता रहा :

नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर : प्रसिद्ध गजल/भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने से 28 साल छोटी जसलीन को जीवन संगिनी बना लिया। इस मामले पर बहत हंगामा मचा है। हंगामा करने वाली जमात में बड़ा तबका नैतिकतावादियों और धर्म ध्वजियों की है। समझ में नहीं आता की एक तरफ तो यह लोग आपे देवताओं/पैगम्बरों के जीवन चरित से प्रेरणा लेते हैं और दूसरी तरफ उनके जीवन वृत्यों के कई सच से इंकार भी करते हैं। धर्म ध्वजियों को ये दोहराचरित्र समाज लिए कैसे मान्य होगा।
धर्म ध्वजियों को इस जोड़ी में दो ऐब दिख रही है। एक जलोटा और जसलीन के बीच उम्र का अंतर और दूसरा उनकी दूसरी शादी। सवाल है कि जब हजरत मुहम्मद (सल.) ने अपने से उम्र में बहुत बड़ी हजरत खदीजा से शादी की तो वह महानता थी। और जलोटा व जसलीन के सम्बंध नीचता की पराकाष्ठा हैं। लोग तर्क देंगे कि जलोटा ने दूसरी शादी की तो सवाल है पैगम्बर ने दूसरी शादी क्यों की? यह सवाल मुस्‍िलिम धर्म ध्वजियों से है।
अब आता है हिंदू धर्मध्वजियों से सवाल। राधा जी कृष्ण जी से उम्र में बड़ी थीं। उनका राधा से विवाह नही हुआ लेकिन प्रेम चलता रहा। राधा उम्र में कृष्ण से बड़ी भी थीं और कुष्णा जी अपनी कई शादियों के बाद भी राधा को चाहते रहे। यही नहीं राम चंद्र जी ने सीता से विवाह किया।सीता जी भी उनसे इम्र में बहुत बड़ी थीं।
शादी ब्याह के मामले को ये धर्म ध्वजी उम्र के बंधन का सवाल उठा कर हमे कहां ले जा रहे हैं? शादी ब्याह मर्द औरत की पसंदगी और दोनों का जाती मामला है। उसमें हस्तक्षेप करना उचित नहीं। लेकिन अगर आप धर्म के झंडेलालों को यह जरूरी लगता है तो सवाल करने से पहले खदीजा जी, आयशा जी, सीता जी और का इतिहास पढ लीजिए।

1 thought on “जलोटा पर थूकने के पहले खदीजा, राधा और सीता का किस्‍सा भी सुन लो

  1. आप जहां तक सोच लेते है, उसके आस- पास भी सामान्य व्यक्ति नही पहुंच सकता ।
    सादर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *