सूरज पांचोली गिरफ्तार, रेप-एबॉर्शन को लेकर संदेह

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

जिया आत्महत्या की अगली कड़ी बना पांचोली परिवार

: छह पन्ने के खत को पुलिस ने गहराई से बांचा : सूरज की बेवफाई को लेकर बेहद परेशान और डिप्रेस थी जिया : आरोप कि सूरज ने पहले रेप किया, एबॉर्शन कराया और फिर दगाबाजी :

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को आज यहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरज पंचोली आदित्य पंचोली के बेटे हैं. जिया खान की मां राबिया खान ने जिया की मौत का जिम्मेदार सूरज पंचोली को ठहराया है. सोमवार को राबिया खान ने जिया का छह पन्नो का सुसाइड नोट पुलिस को सौंप दिया.

 

इस सुसाइड नोट से सूरज पंचोली से साथ उसके रिश्ते के बारे में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. राबिया खान का आरोप है कि ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के बेवफाई के कारण जिया ने खुदकुशी की है. जिया खान के आखिरी खत में अबॉर्शन के मुश्किल फैसले से लेकर मारपीट के शिकार होने और उन सबसे भी पहले रेप किए जाने का भी बयान है. इसी खत के आधार पर पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया है.

अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली अभिनेत्री जिया खान का सुसाइड लेटर मिला है। छह पन्नों के जिया खान ने सूरज की बेवफाई और खुदकुशी का राजफाश किया है। जिया का परिवार यह सुसाइड लेटर पुलिस को दे दिया गया था। जिया के मां ने पुलिस को बताया, जिया एक दिन पहले हैदराबाद से लौटी थी, इंटीरियर डिजाइनर के लिए ऑडिशन में सेलेक्शन न होने से डिप्रेशन में थी। जिया को उसे आखिरी बार चचेरे भाई देखा था। 25 साल की अभिनेत्री ने तीन जून की रात बांद्रा में अपने घर सागर संगीत में आत्महत्या कर ली थी. जिया घर में अपनी मां और बहन के साथ रहती थी लेकिन उस वक्त घर में कोई नहीं था.

जिया खान जुहू में सागर संगीत नाम की इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं। जिया की मां भी उनके साथ इसी फ्लैट में रहती थीं। मुंबई पुलिस के मुताबिक जिया ने जिस समय खुदकुशी की उस समय रात के करीब 10.45 बजे होंगे। जिया की मां घर में नहीं थीं। जिया फ्लैट में अकेली थी। कुछ देर में जब जिया की मां लौटकर आईं। कमरे के अंदर पंखे से जिया की लाश झूल रही थी। जिया ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर जान दे दी थी।

जिया के करीबी सूत्रों के मुताबिक निजी कारणों से वह पिछले काफी समय से टेंशन में थी। एक्टिंग में वापसी के लिए वह कोशिश कर रही थी। अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर वह फिल्म निर्माताओं से मुलाकात भी कर रही थी। जिया ने 23 मई को आखिरी टि्वट किया था। इसमें लिखा था कि माफ करना,कुछ समय के लिए टि्वटर पर नहीं दिखूंगी। थोड़ा सा ब्रेक ले रही हूं। अपनी जिंदगी में वापस आने के लिए इस तरह के ब्रेक लेना जरूरी होता है।

जिया को नफीसा खान के रूप में जाना जाता था। उनकी परवरिश इंग्लैण्ड में हुई थी। जिया ने रामगोपाल वर्मा की विवादास्पद फिल्म ‘निशब्द’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। मार्च 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन जिया को उनके विश्वास, शैली और सेक्स अपील के लिए पहचान मिली थी। उन्हें फिल्मफेयर के लिए भी नामांकित किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *