तुम तो जाबांज थीं, टुच्ची असफलता में क्यों जान दे गयीं ?

सैड सांग

टपोरीनुमा मोहब्बत में जान देने वाली जिया खान

: दम घुटने से हुई थी मौत, सूरज पांचोली का संकट बढ़ा : पता नहीं कि सूरज का नामजद होगा या नहीं : तो जिया खान, तुम्हारा असली नाम तो गजनी के आतंक के खिलाफ था ना ? :

मुंबई : फिल्म ‘नि:शब्द’ से बॉलिवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली ऐक्ट्रेस जिया खान की खुदकुशी के पीछे उनके बॉयफ्रेंड की बेवफाई की बात सामने आ रही है। जिया की खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से पूछताछ की है। हालांकि, पुलिस ने अपनी तरफ से पूछताछ के बारे में विस्तार से नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह बात सामने आई है कि जिया अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई से परेशान थीं। कहा जा रहा है कि खुदकुशी के पहले अपने अंतिम एसएमएस में सूरज को लिखा था कि ‘आप (सूरज) नीलू नाम की लड़की के साथ डेट कर रहे हो ना?’ हालांकि, यह नीलू कौन है यह अब तक साफ नहीं हुआ है। इसी के बाद जिया ने करीब 29 मिनट सूरज से बात की। पूछताछ में सूरज ने माना है कि जिया के साथ उसके रिश्ते थे। गौरतलब है कि सूरज पंचोली बॉलिवुड ऐक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं।

पुलिस ने फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा है कि क्या सूरज को आरोपी बनाया जाएगा, मगर सूत्रों ने इतना साफ कर दिया है कि अभी सूरज को क्लीन चिट नहीं दी गई है। इस बीच प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें दम घुटने से मौत की पुष्टि की गई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 10.53 बजे से 11.22 बजे तक दोनों (सूरज और जिया) के बीच यह बात हुई। पूछताछ में पुलिस ने यह जानने की कोशिश की कि कहीं जिया और सूरज के बीच कोई झगड़ा तो नहीं हुआ था। पुलिस ने अपनी तरफ से अब तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो जिया की खुदकुशी के पीछे लव ट्राएंगल को कारण माना जा रहा है। इस सिलसिले में बिल्डिंग के चौकीदार और पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस को जिया खान का सूइसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस के डीसीपी सी. दोर्जे ने बताया कि जुहू के सागर संगीत बिल्डिंग के 102 नंबर फ्लैट में रहने वाली जिया खान ने उस वक्त फांसी लगाई जब उनकी मां और बहन बाहर गई हुई थीं। देर रात घर लौटने पर परिवारवालों ने जिया को उनके दुपट्टे से पंखे पर लटका पाया। बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट में जिया अपनी मां और बहन के साथ रहती थीं। जिया के शव का मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम किया गया।

ऑडिशन में फेल होने से थीं परेशानः जिया की मां राबिया खान ने पुलिस को बताया कि वह फिल्मों में काम न मिलने की वजह से बेहद परेशान थीं। उन्होंने बताया कि जिया ने पिछले दिनों 2 तेलुगू फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। डायरेक्टर ने जिया को वजह बढ़ाने को कहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। इसके बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। जिया की मां के मुताबिक वह इससे डिप्रेशन में थीं और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था।

तनाव में थीं जिया ? जिया का असली नाम नफीसा खान था। अमेरिका में पैदा हुईं और लंदन में पली-बढ़ीं 25 साल की जिया मां राबिया के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। जिया के एक करीबी के मुताबिक, ‘बीते कुछ समय से निजी वजहों से वह बेहद तनाव में थीं, लेकिन ऐक्टिंग में वापस लौटने के लिए तेजी से कोशिश भी कर रही थीं।’ ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह फिल्में न मिलने की वजह से डिप्रेशन में थीं। इसी सिलसिले में कुछ प्रॉजेक्ट्स को लेकर फिल्ममेकर्स से मुलाकात भी कर रही थीं। हालांकि, यह बात अब सामने आ रही है कि उन्हें जल्द ही तीन फिल्में मिलने वाली थीं।

जिया ने बॉलिवुड में एंट्री साल 2007 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘नि:शब्द’ से की। इस फिल्म में वह महानायक अमिताभ बच्चन के अपोजिट थीं। फिल्म को हालांकि मिक्स्ड रिव्यू मिले, लेकिन अपने कॉन्फिडेंस, ऐटिट्यूड और सेक्स अपील से जिया नोटिस में आईं। इसके बाद ‘गजनी’ में उन्होंने आमिर और साल 2010 में साजिद खान की कॉमिडी फिल्म ‘हाउसफुल’ में अक्षय कुमार के साथ काम किया था। हाउसफुल जिया की आखिरी फिल्म थी।

2007 से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली जिया ने 2010 ने तक महज तीन फिल्में नि:शब्द, गजनी और हाउसफुल कीं। अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे बड़े स्टारों के साथ काम करने के बावजूद उनको आगे फिल्में नहीं मिल पाईं। हाउसफुल उनकी आखिरी फिल्म थी। शायद इसके चलते ही वह डिप्रेशन में थीं। फरवरी में जिया ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया था। जिया के पास काम की कमी थी लेकिन उनके पास उम्र की कमी नहीं थी। महज 25 साल की उम्र और तीन फिल्में करने के बावजूद दर्शक उन्हें और उनके काम को खूब पसंद करते हैं। जिया के करीबी लोगों के मुताबिक, वह बहुत सॉफ्ट स्पोकन थी। कुछ दिनों से उनका चिड़चिड़ापन बढ़ रहा था।

अगर आप जिया खान से जुड़ी खबरें पढ़ना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- बॉलीवुड का भी जिया हिला गयी जिया खान की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *