एक झोला-डॉक्‍टर की दूकान में शिरकत करेंगे दो-दो उप मुख्‍यमंत्री

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्‍यपाल और देश की महत्‍वपूर्ण हस्तियों तक को अपने विज्ञापन में लपेट दिया है इस बाबा ने : सवाल यह कि इतनी हिम्‍मत कैसे जुटा पाया यह झोला-डॉक्‍टर कि फर्जी दावों पर हर अखबार में दो-दो पन्‍ने का विज्ञापन छपवा दिया :

कुमार सौवीर

लखनऊ : मुकेश अम्‍बानी के जियो फोन का विक्रय अभियान जब छेड़ा था, तो उसके विज्ञापनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीरें भी लगायी गयीं थीं। इतना ही नहीं, पेटीएम जैसी ऑनलाइन बैंकिंग कम्‍पनी ने नोट-बंदी के समर्थन में जब अपना विज्ञापन जारी किया, तो उसमें भी उसने नरेंद्र मोदी की फोटो का प्रयोग किया। बाद में जब शिकायतें आयीं तो सरकारी महकमों में हड़कम्‍प मच गया। पता चला कि जियो और पेटी जैसे किसी भी निजी संस्‍थान के प्रचार के लिए  प्रधानमंत्री आदि किसी सरकारी सांवैधानिक शख्सियत की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता है। अन्‍तत: नतीजा यह निकला कि इन संस्‍थानों पर सरकारी विभागों ने जुर्माना लगा दिया।

लेकिन इस हादसे के बावजूद लखनऊ में अपना डब्‍बा-ढन्‍ढल लेकर आये एक झोला-छाप नीम-हकीम ने अपनी झोला-दूकान चमकाने के लिए ऐसी-ऐसी तिकड़म-तरकीबें लगायीं, कि लोग हैरत में आ गये। इस क्‍वैक-बाबा ने न केवल लखनऊ से प्रकाशित सारे अखबारों में पहले पन्‍ने समेत दो पृष्‍ठों का विज्ञापन जारी किया, जिसमें यूपी के राज्‍यपाल राम नाइक, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा की फोटो सहित विज्ञापन दे दिया कि इसके दो दिनों के कार्यक्रम में यह तीनों महानुभाव भी कृपा-ग्रहण करेंगे। हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि राज्‍यपाल समेत इन तीनों लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए सहमति दी भी या नहीं।

इस बाबा के विज्ञापन में राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी को ब्रह्माण्‍ड-रत्‍न का पाठ ग्रहण कराने का दावा किया है इस बाबा ने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगायी गयी है विज्ञापन में। इसमें नरेंद्र मोदी की ओर से कुमार स्‍वामी के प्रति शुभकामना संदेश भी छपा है। लेकिन इस में कुमार स्‍वामी ने स्‍वयं के लिए परम पूज्‍य उपमा दे डाली है, जबकि नरेंद्र मोदी के लिए परम आदरणीय उपमा से सम्‍बोधित किया गया है।  इसकी फोटो तक छपवा दी गयी इस विज्ञापन में। आपको बता दें कि कुमार स्‍वामी नामक इस बाबा द्वारा छपवाये गये इस विज्ञापन के अनुसार कांशीराम उपवन में शनिवार व रविवार तक होने वाले इस दो दिन के समारोह में भारी जमावड़ा के दावे किये जा रहे हैं।

साइंस सिटी लखनऊ में शुरू हुआ बाबा-ओझा का हमला। प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम इस धोखाधड़ी का खुलासा क्रमश: प्रकाशित करने जा रहा है। यह रिपोर्ट श्रंखलाबद्ध होगी। इसकी बाकी कडि़यों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

साइंस सिटी लखनऊ में ओझा-बाबा का हमला

(अपने आसपास पसरी-पसरती दलाली, पत्रकारों की अराजकता, अफसरों की लूट, नेताओं के भ्रष्‍टाचार, टांग-खिंचाई और किसी प्रतिभा की हत्‍या की साजिशें किसी भी शख्‍स के हृदय-मन-मस्तिष्‍क को विचलित कर सकती हैं। समाज में आपके आसपास होने वाली कोई भी सुखद या  घटना भी मेरी बिटिया डॉट की सुर्खिया बन सकती है। चाहे वह स्‍त्री सशक्तीकरण से जुड़ी हो, या फिर बच्‍चों अथवा वृद्धों से केंद्रित हो। हर शख्‍स बोलना चाहता है। लेकिन अधिकांश लोगों को पता तक नहीं होता है कि उसे अपनी प्रतिक्रिया कैसी, कहां और कितनी करनी चाहिए।

अब आप नि:श्चिंत हो जाइये। आइंदा के लिए आप अपनी सारी बातें हम www.meribitiya.com पर आपको सीधे हमारे पास और हम तक पहुंचाने का रास्‍ता बताये देते हैं। आपको जो भी अगर ऐसी कोई घटना, हादसा, साजिश की भनक मिले, तो आप सीधे हमसे सम्‍पर्क कीजिए। आप नहीं चाहेंगे, तो हम आपकी पहचान छिपा लेंगे, और आपका नाम-पता किसी को भी नहीं बतायेंगे। आप अपनी सारी बातें हमारे मोबाइल:- 9415302520 पर बता सकते हैं। आप चाहें तो पूरी बात हमारे ईमेल पर भी विस्‍तार से भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल पता है:- kumarsauvir@gmail.com)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *