ईरानी राजनीति में अयोग्य बनी खूबसूरती, प्रतिबंध

सैड सांग

आरोप यह कि खूबसूरत है नीना, चुनाव पर रोक लगी

तेहरान : ईरान सहित अरब देशों में कट्टरवादी दकियानूसी अब दूसरे लोगों का रास्ता हमेशा-हमेशा के लिए बंद करने पर आमादा है। हालत तो इतने बुरे हो गये हैं कि ईरान में एक महिला को उसके खूबसूरत होने के चलते काजविन शहर के सिटी काउंसिल में जगह नहीं दी गई। जबकि यह महिला हर तरह से अपने इस ओहदे के लिए काबिल थी।

नीना स्याहकली मोरादी ने बताया कि काजविन सिटी काउंसिल में हुए चुनाव में शामि‍ल 163 उम्मीदवारों में वह 14वें नंबर थीं। उन्हें  करीब दस हजार वोट मिले थे। बकौल नीना, उनकी सुंदरता सिटी काउंसिल की सीट के आड़े आ गई। दस हजार मत मिलने के बाद 27 वर्षीय नीना को सिटी काउंसिल में सीट मिल गई थी, लेकिन काउंसिल लीडर ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करते हुए कहा कि उन्हें कोई कैटवॉक मॉडल नहीं चाहिए।

ब्रिटिश अखबार इंडपेंडेंट के मुताबिक मोरादी ने काउंसिल में वैकल्पिक सीट अर्जित कर ली थी। अगर कोई काउंसलर अपनी सीट छोड़ता तो अगली सीट नीना को मिलनी चाहिए थी। बावजूद इसके मोरादी को डिक्वालीफाई कर दिया गया। ईरान स्थित इंटरनेशनल कैम्पेन फॉर ह्यूमन राइट के मुताबिक मोरादी के बर्खास्तगी के पीछे उसका इस्लामिक कोड का पालन न करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *