अफगानिस्तान में बच्चों समेत महिला सांसद अपहृत

सैड सांग

कांधार-काबुल राजमार्ग पर हादसा, बच्चे रिहा, सांसद लापता

गजनी : अगर आपको अभी तक यह गलतफहमी हो कि अफगानिस्तान अब तेजी से बदल रहा है, तो कोई बात नहीं। लेकिन इस सच की हकीकत तो अगर आप देखना ही चाहते हैं तो सीधे अफगानिस्तान तक जरूर घूम जाइये। यहां आम आदमी तो दूर, देश की संसद के सदस्य जैसे अति सुरक्षा में रहने वाले तक सुरक्षित नहीं है। ताजा एक खबर के मुताबिक यहां एक अज्ञात गिरोह ने एक महिला सांसद का अपहरण कर लिया है। हालांकि यह घटना चार दिन पहले हुई थी, लेकिन अधिकारियों ने इस हादसे का खुलासा अब किया है।

गजनी प्रांत में कंधार से काबुल जाने वाले मुख्य राजमार्ग पर शनिवार को बंदूक की नोक पर सांसद फरीबा अहमदी काकर और उनके तीन बच्चों का अपहरण कर लिया गया। गजनी के डिप्टी गवर्नर मुहम्मद अली अहमदी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कार्रवाई कर सांसद के बच्चों को मुक्त करा लिया है। जबकि सांसद को किसी अन्य स्थान पर रखा गया है और हम उनकी तलाश कर रहे हैं।

हालांकि उन्होंने अपहरण में शामिल गिरोह की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। गजनी और कंधार में कुछ अन्य अधिकारियों ने भी काकर के अपहरण की पुष्टि की है। उन्होंने गृह मंत्रालय की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि काकर तुर्की की यात्रा पर गई हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *