इनकी अपनी जिन्‍दगी खुशनुमा, दर्शक जाएं जहन्‍नुम में

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: दोहा में एकसाथ कितना एन्‍ज्‍वाय कर रही हैं यह खासमखास दोस्‍त : टीवी में खूंख्‍वार, पर रिश्‍तों में इन जंगली बिल्लियों का प्रेम तो देखिये : हमें किसी की मौज-मस्‍ती पर कोई ऐतराज नहीं, लेकिन आप लोग दर्शकों को क्या परोस रही हैं जंगली बिल्लियों :

कांतिशिखा

मुरादाबाद : आइये, इन खूंख्‍वार और जंगली बिल्लियों की दिलकश तस्‍वीरें देखिये। इनमें से एक हैं कट्टर हिन्‍दुत्‍व समर्थक और भगवा विचारधारा से सराबोर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा, दूसरी हैं भाजपा को धूल चटाने और धर्मनिरपेक्षता की नयी जमीन और नींव तैयार करने में जुटीं कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी। इनके साथ ही साथ हैं आप की अल्का लाम्बा। आपकी मतलब आप पार्टी की प्रवक्‍ता, जो एक तरफ कांग्रेस की जड़ें खोदने में जुटी रहती हैं, तो दूसरी ओर भाजपा को तबाह करने का संकल्‍प लेती हैं। टीवी के डिबेट में इन तीनों की भौंहें हमेशा तनी रहती हैं। तीनों ही एक दूसरे पर अपने पंजे मार-मार कर एक-दूसरे को घायल करने पर आमादा रहती हैं।

लेकिन आज इनकी यह नयी तस्‍वीर देखिये। किसी को यकीन तक नहीं आयेगा कि टीवी में एक दूसरे की धज्जियां उड़ाने वाली यह खूनी बिल्लियां दोहा कतर में एक साथ एन्जॉय कर रही हैं। एक साथ है, मौज कर रही है। जीवन को जीने की कोशिश में हैं। अलग-अलग नहीं, एकसाथ। मौज-मस्‍ती के साथ। बेतकल्‍लुफी के साथ।

टीवी डिवेट में अक्सर “खूनी बिल्लियों” की तरह ये तीनों आपस में लड़ती हैं, पर बाहर किस कदर एक साथ एन्जॉय करती हैं! और एक हम हैं कि आपस में ही लड़ते रहते हैं…

Uday Jeffory Belmonte : I believe they are not personal enemies, it very normal ,so many of my family members support BJP , so many Friends do but I don’t…but we are still friends and family

Kanti Shikha : आप सही हैं, पर ये जब टीवी पर आपस में झगड़ती हैं तो उसका दर्शकों पर क्या प्रभाव पड़ता है, यह सोचने वाली बात है..

Uday Jeffory Belmonte : That is debate on ideological position…

Kanti Shikha : बहस कैसी भी हो..झगड़ने के बजाय इस मैत्रीभाव के साथ भी तो हो सकती है. दर्शकों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

शबाना कलीम अव्वल हम पगलेट हैं….और ये सब मिले हुये।

हमको भी ऐसे सेल्फी लेना अपने खास दुश्मनों के साथ

अजय कुमार सिंह : मुझे अच्छा लगा यह देखकर कि वैचारिक विरोध व्यक्तिगत विरोध नहीं है।

Kanti Shikha : आप सही कह रहे हैं, होना भी यही चाहिए…पर दर्शकों को क्या परोसा जाता है? काश ये टीवी डिवेट में भी इस भाव को बनाये रखें ?

Adarsh Mishra : कोई गलत नही है, विचार आपस मे अलग हो सकते है पर संबंध अपनी जगह होते है

Kanti Shikha : आप सही कह रहे हैं, होना भी यही चाहिए…पर दर्शकों को क्या परोसा जाता है? काश ये टीवी डिवेट में भी इस भाव को बनाये रखें ?

Md Ali : जिन लोगो की विचारधारा को हम देश के लिये और जनतंत्र के लिये बेहतर नहीं समझते, उनसे इस स्तर पर हम कैसे सामंजस्य बैठा सकते हैं कि उनके साथ सैर सपाटे और मौज मस्तियाँ हों ? भले ही ये पर्सनल सही मगर जनता की भावनायें यू खुले आम अगर आहत होती हैं तो सवाल स्वाभाविक है ।

Vivek Vikram Singh : वाह क्या पिक है पोल ही खोल दिया

Rajesh Tyagi यह पूरी राजनीति का सार है। इस वर्ग संलयन को समझ लें, तो क्रान्ति दूर नहीं।

Kanti Shikha : इस पोस्ट का सार यही है..

Yusuf Munna : एक टीवी प्रोग्राम में ओवैसी और संबित पात्रा आपस में भिड़े हुए थे —– ब्रेक के दौरान एक दर्शक ने ओवैसी को अपशब्द कह दिया —- ओवैसी ने कहा की मैं इस भाई की बात का जवाब कैमरे के सामने दूंगा —– संबित पात्रा ने उस दर्शक को डांटते हुए कहा की ओवैसी मेरे भाई है —- आप लोग जो कैमरे के सामने देखते है वो हमारी प्रोफेशनल लाइफ है —- जो फिल्म की तरह है —- आप लोग सिर्फ फिल्म देखिये

Kanti Shikha : यहाँ दर्शक ने क्या किया.. असल मसला तो यही है, ये लड़ाई झगड़ा दर्शकों को क्यों परोसा जाता है? बहस सद्भावना के साथ भी तो हो सकती है.. हम यही तो चाहते हैं कि झगड़े न हों…फिर जनता को क्यों झगड़ने के लिए उकसाया जाता है? ये कैसा प्रोफेशन है, कि दिलों में मोहब्बत है, एक दूसरे को भाई समझते हैं और जनता के सामने दुश्मन बनने का ड्रामा करते हैं..

Yusuf Munna : आपने जो कहा लोगों की समझ मे आ जाए तो अनेक मसले हल हो जाएं

सोनू खान राजनीति मूर्ख तो जनता है। भारतीय मूर्ख होते हैं  इसलिये यहाँ की राजनीति गंदी होती है।

Dinesh Aggarwal : ये तो चचेरी लग रहीं हैं।

Mahender Sehgal : हम एक हैं

Mukesh Bhargava : ये तो ठीक है। दुश्मनी तो नहीं है, ना।

हाँ, टी वी डिबेट में ज़रूर बातचीत का लहजा ठीक नहीं है, बिल्लियों की तरह खों-खो करती हैं। इसको ज़रूर ठीक करना चाहिए।

Kanti Shikha : गम्भीर बात तो यही है कि ये टीवी डिवेट में ये जो कुछ ड्रामा करती हैं, उसका समाज पर नकारात्मक असर पड़ता है…जब खुद आपस में अच्छे रिश्ते हैं तो समाज में सबको दुश्मनी की तरफ क्यों ढकेल रही हैं..

Dinesh Aggarwal : सब मिले हुए हैं जी। -Arvind Kejriwal

Swapan Bagchi : आप को अक्ल बहुत देर से आयी

Naresh Shandilya : ये तो अच्छी बात है।

Kanti Shikha : आप सही कह रहे हैं, होना भी यही चाहिए…पर दर्शकों को क्या परोसा जाता है? काश ये टीवी डिवेट में भी इस भाव को बनाये रखें ?

Moolchand Garg : Neta.aur.vkil.kevl.dikhane.ko.ldte.he

Pawan Kumar Goswami : कान्ति जी, इसे कहते हैं “चोर चोर मौसेरे भाई”….. जाने वो दिन कब आयेगा जब पब्लिक इन ठगबाजो को सरेआम “………” करेगी !!

San Jeev : They all are friends.. started their carrier from DU student union.

Bhagat Balliawadi : मतलब यार साथ रहना किसी से मिलना जुलना । गलत है क्या। डीबेट अपनी जगह दोस्ती अपनी जगह

Kanti Shikha : गम्भीर बात तो यही है कि ये टीवी डिवेट में ये जो कुछ ड्रामा करती हैं, उसका समाज पर नकारात्मक असर पड़ता है…जब खुद आपस में अच्छे रिश्ते हैं तो समाज में सबको दुश्मनी की तरफ क्यों ढकेल रही हैं..

Bhagat Balliawadi : ये तो श्रोताओं के समझ पर निर्भर करता है।

अरुण अवध लड़ना इनका पेशा है जिसके इन्हें पैसे मिलते हैं।

अरुण अवध क्योंकि जनता ऐंग्री यंगमैन पसंद करती है।

Laxmi Khanna Suman : They provide good intertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *